नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन प्रयागराज की ओर से महापौर के जरिये नगर विकास मंत्री को सौंपा गया ज्ञापन

उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ लखनऊ के अपील पर नगर निगम कर्मचारी एसोसिएशन, प्रयागराज की ओर से अपने छह सूत्रीय मांगों को लेकर नगर विकास मंत्री को महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी के जरिये ज्ञापन प्रेषित किया गया। इस दौरान छह सूत्रीय मांग करते हुए एसोसिएशन को उम्मीद है कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जायेगा। जिससे स्थानीय निकाय कर्मचारी नगरीय व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो। ज्ञापन सौंपने के दौरान एसेसिएशन के मंत्री मनोज श्रीवास्तव, महामंत्री राजेंद्र पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये हैं मुख्य मांगे

- सृजित पद के अनुरूप रिक्त पदों को शीघ्र भरा जाय, जिससे कर्मचारी की कमी की समस्या का निदान हो सके।

- आउट सोर्सिग कर्मचारियों को संविदा पर तैनाती की जाय, जिससे कर्मचारियों में कार्य करने की रुचि बढ़े

- स्थानीय निकाय कर्मचारियों को राज्य कर्मचारियों का दर्जा दिया जाय

- स्थानीय निकाय में कम्प्यूटर आपरेटर व डाटा इंट्री आपरेटर के पद सृजित किया जाय।

- सेवानिवृत होने पर कर्मचारियों का एक मुश्त भुगतान सेवानिवृत्त तिथि पर किया जाय।

- राज्य कर्मचारियों की भॉति नगर निगम कर्मचारियों को भी चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाय।

- स्थानीय निकाय में पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाय।

- नगर निगम प्रयागराज में राज्य वित्त आयोग से प्राप्त होने वाली धनराशि में की गई कटौती बंद की जाय तथा काटी गई धनराशि वापस की जाय।