इलाहाबाद में विश्वविद्यालय के लिए जमीन चिन्हित

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW (1 March): प्रदेश सरकार इलाहाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय व जनेश्वर मिश्रा के नाम पर पुस्कालय का निर्माण यथाशीघ्र कराना चाहती है मुख्य सचिव आलोक रंजन ने विश्वविद्यालय के लिए सौ एकड़ व पुस्तकालय के लिए बीस एकड़ भूमि उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास निगम से तीन के भीतर प्रस्ताव उपलब्ध कराने को कहा है।

भुगतान की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश

इस संबंध में मंगलवार को बैठक करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि ये दोनों विषय मुख्यमंत्री की घोषणाएं हैं जिनका अनुपालन हर हाल में यथाशीघ्र होना चाहिए। यूपीएसआइडीसी द्वारा नैनी में सरस्वती हाईटेक सिटी के तहत 120 एकड़ भूमि चिन्हित की गयी है। उचित दर पर इसके भुगतान की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए उच्च शिक्षा विभाग वित्तीय वर्ष 2016-17 में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था के लिए तत्काल प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजे। उन्होंने अमेठी में सैनिक स्कूल की स्थापना के लिए भी जमीन उपलब्ध कराने के लिए यूपीएसआइडीसी को निर्देशित किया है।