प्रयागराज (ब्यूरो)। बता दें कि दशहरा के दिन शहर के कई दुर्गा पांडालों में विराजी माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। ऐसे में सड़कों पर कई जुलूस एक साथ निकलने पर जाम लगने लगता है। इस सवाल पर डीएम ने कहा कि आवगमन की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना चाहिए। मूर्ति विसर्जन स्थल के आसपास किसी भी हालत में जाम लगने नही दिया जाए।

बिजली गई तो चलेगा जनरेटर
डीएम ने यह भी कहा कि बिजली जाने पर जनरेटर को विकल्प के रूप में रखा जाए। निर्देश दिया कि किसी को भी गहरे पानी में उतरने न दिया जाय। जिलाधिकारी ने मूर्ति विसर्जन स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, फायर विभाग के अधिकारियों की तैनाती किये जाने के साथ-साथ साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया है। इस अवसर पर एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन वीएस दुबे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।