प्रयागराज (ब्‍यूरो)। Prayagraj Crime News:लग्जरी लाइफ जीने की ख्वाहिश में लड़कियों के कदम बहक जा रहे हैं। और इसमें स्पा सेंटर संचालक मददगार बन रहे हैं। हाल फिलहाल, स्पा सेंटर में पुलिस की रेड के बाद जो करतूतें सामने आई हैं, उससे स्पा के कारोबार को तगड़ा झटका लगा है। आयुर्वेेदिक उपचार के नाम पर चल रहे स्पा के अंदर कुछ और ही खेल चल रहा है। आयुर्वेदिक उपचार के नाम पर स्पा में सेक्स परोसा जा रहा है। सेक्स के लिए स्पा सेंटर संचालक लड़कियों को हायर कर हैं। यही नहीं, स्पा सेंटर संचालक बाहर से भी लड़कियों को नौकरी का ऑफर देकर बुला रहे हैं। स्पा सेंटर संचालक का इंटरनेशन कनेक्शन भी सामने आया है। पुलिस इस इंटरनेशनल कनेक्शन को खंगालने की तैयारी कर रही है।

ये है मामला
सिविल लाइंस पुलिस ने सिविल लाइंस में चार स्पा सेंटर पर छापा मारा। इन स्पा सेंटरों से 13 महिलाओं और सात पुरुषों को पकड़ा गया। महिलाओं में एक विदेशी महिला भी शामिल है। रविवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। जिला शासकीय अधिवक्ता गुलाबचंद्र अग्रहरि ने बताया कि सभी आरोपितों को मजिस्ट्रेट हेमलता की कोर्ट में पेश किया गया। जहां से सभी को दो दिन की रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पांच से दस हजार एक घंटा की कीमत
स्पा सेंटर में काम करने वाली लड़कियों को उनकी पर्सनॉल्टी के हिसाब से एक घंटा की कीमत मिलती है। स्पा सेंटर संचालक एक घंटे का पांच से दस हजार रुपये लेते हैं। इसमें से आधा लड़कियों को दिया जाता है, जबकि आधी रकम स्पा सेंटर संचालक रख लेते हैं।

सेक्स सेंटर बन रही स्पा की पहचान
एक दौर था जब स्पा सेंटर की पहचान आयुर्वेदिक उपचार के लिए होती थी। जहां पर आने वाले बीमार लोगों का उपचार किया जाता था। उत्तर भारत में कम लेकिन दक्षिण भारत में स्पा सेंटर की खासी डिमांड है। केरल स्पा सेंटर का हब माना जाता है। स्पा सेंटर में मालिश, फेशियल से लेकर हाइड्रोथेरिपी और अरोमाथेरेपी से उपचार किया जाता है।


बाहर से बुलाई जाती हैं लड़कियां
स्पा सेंटरों में बाहर से भी लड़कियां बुलाई जाती हैं। सिविल लाइंस में स्पा सेंटर से पकड़ी गई एक लड़की पडरौना कुशीनगर, एक लड़की पालम रोड दिल्ली, एक लड़की राजौरी गार्डन नई दिल्ली, एक लड़की वाराणसी, एक लड़की सोनभद्र की रहने वाली है। इससे जाहिर होता है कि स्पा सेंटर संचालकों का नेटवर्क ऑल इंडिया लेवल पर है।

पुलिस खंगालेगी इंटरनेशनल नेटवर्क
एक स्पा सेंटर से पुलिस ने युगांडा की रहने वाली लड़की को पकड़ा है। युवती मेडिकल के सिलसिले में प्रयागराज आई थी। इसके बाद वह लौटी नहीं। इस लड़की के स्पा सेंटर में पकड़े जाने के बाद पुलिस स्पा सेंटर का इंटरनेशनल नेटवर्क भी खंगालेगी।

गैर शादी शुदा हैं 11 लड़कियां
स्पा सेंटरों से 13 लड़कियां पकड़ी गई हैं। इसमें से दो लड़कियां शादीशुदा है, जबकि बाकी की 11 लड़कियां शादीशुदा नहीं हैं। जाहिर है कि ये लड़कियां घर में नौकरी की बात बता कर स्पा सेंटर आती रही होंगी।


स्पा सेंटर में पकड़ी गई लड़कियों और पुरुषों को कोर्ट में पेश किया गया है। सभी को जेल भेज दिया गया है। स्पा सेंटरों की जांच जारी रहेगी। युगांडा की लड़की पकड़े जाने के बाद स्पा सेंटर का इंटरनेशनल कनेक्शन खंगाला जाएगा।
रामाश्रय यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस