प्रयागराज ब्यूरो । डॉक्टर्स के 2382 पदों पर भर्ती के लिए निकाला विज्ञापन, आवेदन किया सिर्फ 2129 ने, इंटरव्यू 16 को
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की एक और भर्ती सामने आ गयी है जहां जितने पद उतने लोगों ने आवेदन ही नहीं किया है। नतीजा आवेदन करने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी को इंटरव्यू के लिए कॉल करना पड़ गया है। अब यह अभ्यर्थियों की मर्जी पर है कि वे ज्वाइन करना है तो इंटरव्यू अटेंड करें या फिर उसे भी इग्नोर कर दें। करीब एक महीना पहले यूपीपीएससी की एक और भर्ती का ऐसा ही हस्र हो चुका है।
इंटरव्यू के लिए प्रवेश पत्र जारी
सरकारी अस्पतालों में चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के रिक्त 2382 पदों को भरने के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया 16 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। अभी तीन विषयों में विशेषज्ञ भर्ती के लिए साक्षात्कार होंगे। आने वाले दिनों में अन्य विषयों के साक्षात्कार होगा। एलोपैथी चिकित्साधिकारी ग्रेड-2 के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए यूपीपीएससी ने पांच दिसंबर 2022 को विज्ञापन जारी किया था। 15 विषयों में विशेषज्ञों की भर्ती के लिए पांच जनवरी तक आनलाइन आवेदन लिया गया था। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जो डाटा सामने आया वह चौंकाने वाला था। रिक्त 2382 पदों के सापेक्ष कुल 2129 ने ही आवेदन किया था।
खाली रह जाएंगे पद
आवेदन का डाटा बताता है कि इस भर्ती में भी करीब ढाई सौ पद खाली रह जाएंगे। वह भी तब जबकि आवेदन करने वाला प्रत्येक अभ्यर्थी इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पहुंचे और फिर नौकरी ज्वाइन भी करे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आयोग ने अभ्यर्थियों से आफलाइन आवेदन मांगा था। फिर उनकी जांच के बाद अब साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो रही है।
16 फरवरी
तीन विषयों के लिए साक्षात्कार होगा। इसमें रेडियोलाजिस्ट के 68 पदों के सापेक्ष आठ अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। इसमें 42 अभ्यर्थियों से आफलाइन आवेदन लिया गया था, लेकिन प्रमाण पत्रों की जांच में अधिकतर छंट गए।
डर्मेटोलाजिस्ट के 46 पदों के सापेक्ष छह अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। इस पद के लिए 28 अभ्यर्थियों के आफलाइन आवेदन लिए थे लेकिन वह साक्षात्कार से पहले ही छंट गए।
फारेंसिक स्पेशलिस्ट के 52 पदों के सापेक्ष 18 अभ्यर्थी बुलाए गए हैं। इस पद के लिए 38 अभ्यर्थियों का आफलाइन आवेदन लिया गया, लेकिन 20 छंट गए।

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का इंटरव्यू 14 से
राजकीय मेडिकल कालेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर पैथोलाजी के छह पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार साक्षात्कार 14 और 15 फरवरी को होगा। इसमें छह पदों के सापेक्ष 63 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसर गैस्ट्रोइंट्रोलाजी के तीन पदों के सापेक्ष एक अभ्यर्थी 14 फरवरी को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है।

आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सक भर्ती का भी यही था हाल
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद और यूनानी) भर्ती का हस्र भी एलोपैथिक चिकित्सक भर्ती जैसा ही हुआ था। आयोजन ने कुल 962 पदों को भरने के लिए रिक्रूटमेंट ड्राइव शुरू की थी। आयुर्वेदिक और यूनानी चिकित्सक भर्ती के लिए यूपीपीएससी ने 23 नवंबर 2021 को विज्ञापन जारी किया था। विज्ञापन के सापेक्ष 14062 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसकी स्क्रीनिंग परीक्षा 31 जुलाई को हुई थी, उसमें 9963 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अधिकतर अभ्यर्थी स्क्रीनिंग परीक्षा में छंट गए थे। 11 जनवरी को यूपीपीएससी ने इस भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी किया तो पता चला कि आयोग को कुल 422 अभ्यर्थी ही योग्य मिले हैं। योग्य अभ्यर्थी न मिलने के कारण 540 पद खाली रह गए हैं। खास बात यह भी थी कि ओबीसी वर्ग के लिए 259 पद आरक्षित थे और सभी पद खाली रह गए। एससी वर्ग के लिए 202 पद थे। इसमें 167 पद खाली रह गए। एसटी वर्ग के 19 रिक्त पद थे यह भी खाली रह गये। ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 96 पद आरक्षित थे। इसमें से 95 पद अब भी खाली रह गए हैं।