-प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने किया विरोध

-मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेसेंटेटिव ने किया समर्थन

ALLAHABAD: बुधवार को केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के आहवान पर शहर के सभी मेडिकल स्टोर बंद रहेंगे। हालांकि, इस दौरान किसी को दवाओं की जरूरत होती है तो उन्हें एसआरएन हॉस्पिटल जाना होगा। यहां के मेडिकल स्टोर्स को जनहित को देखते हुए हड़ताल से बाहर रखा गया है। उधर, मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने जनहित के लिए हड़ताल से किनारा कर लिया है।

हड़ताल के असर का दावा

आल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन इलाहाबाद के अध्यक्ष प्रेमनाथ अग्रवाल की मानें तो छह बिंदुओं को लेकर होने वाली हड़ताल में शहर के सभी केमिस्ट शामिल होंगे। इसमें थोक व फुटकर दोनों तरह के दुकानदार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि हड़ताल का असर बुधवार को देखने को मिलेगा। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एवं सेल्स रिपे्रसेंटेटिव एसोसिएशन की इलाहाबाद इकाई ने भी हड़ताल का समर्थन किया है। एसोसिएशन ने मंगलवार को बैठककर बंदी की रणनीति बनाई। बैठक में अश्वनी बजाज, शशांक केशरी व राजेश अग्रहरि आदि शामिल हुए। उधर प्रयाग केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर मिश्रा ने बताया कि उनका संगठन हड़ताल में शामिल नहीं होगा। कहा कि दुकानों के बंद होने से लोगों को बेवजह परेशान होना पड़ेगा।