प्रयागराज ब्यूरो । हंडिया थाना क्षेत्र के पंकज नगर चौराहा के पास बुधवार की सुबह साइकिल से स्कूल जा रही एक छात्रा की हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। अनियंत्रित ट्रक ने छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। अंशू तीन भाइयों में इकलौती बहन थी। हादसे की जानकारी होने पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गये। कुछ ही देर में ग्रामीण एवं कालेज के छात्र-छात्रायें एकत्र हो गये और चक्काजाम कर दिये। हादसे एवं चक्काजाम की सूचना पर एसडीएम हंडिया सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। ग्रामीण एवं परिजन एसडीएम एवं पुलिस के अधिकारियों के आश्वासन पर घंटो बाद बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने दिया।
फरार हो गया चालक
हंडिया थाना क्षेत्र स्थित बिलारी गांव निवासी धर्मराज हरिजन की 15 वर्षीय पुत्री अंशु देवी नौवीं की छात्रा थी। घर से वह बुधवार की सुबह साइकिल से कालेज पढऩे के लिए जा रही थी। वह जैसे ही पंकज नगर चौराहे पर पहुंची तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। हादसे को देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना दिया। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना के बावजूद देर से पहुंची पुलिस के प्रति ग्रामीणों व विद्यालय के छात्र छात्राओं ने नाराजगी जाहिर करते हुए टेला बरौत मार्ग पर कई घंटे चक्का जाम कर दिया और पुलिस के प्रति नारेबाजी करने लगे। वही घटनास्थल पर ट्रक छोड़ चालक मौके से फरार हो गया।

मांगों पर अड़े रहे परिजन
हंडिया थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार दुबे फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते रहे मगर दोपहर तक परिजन उच्च अधिकारियों को मौके पर आने की मांग पर डटे रहे। यह देख कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी हंडिया के आश्वासन पर परिजनों ने तब जाकर शव पुलिस को सौंपा। इस संबंध में उपजिलाधिकारी हंडिया सार्थक अग्रवाल ने परिजनों को हर सरकारी सहायता दिलाए जाने के साथ ही दोषी ट्रक चालक पर एफआईआर दर्ज कर
कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

देर से पुलिस के पहुंचने पर आक्रोश
बताया जाता है कि हादसे के बाद आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचित कर दिया था। लेकिन पुलिस मौके पर देर से पहुंची। इधर हादसे की जानकारी पास में स्थित छात्रा के कालेज के छात्र-छात्राओं को हो गयी। वह भी मौके पर पहुंच गये और आक्रोशित होकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चक्काजाम
कर दिया था। वहीं हादसे की खबर सुनते ही मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।