प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एसएसएल हॉस्टल के छात्र अभिषेक गुप्ता की तरफ से सोमवार को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के समक्ष पेश के बाद जारी किये गये वीडियो से उपजा विवाद मंगलवार को भी पूरी तरह से थमा नहीं। छात्रों ने लाइब्रेरी गेट पर जमकर हंगामा किया। कैंपस में घुसने के चक्कर में उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई। छात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर, एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक को हटाने के साथ ही यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी के इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे। हंगामा शांत करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक डॉ अतुल नारायण सिंह को इस कार्य से मुक्त कर दिया है। इसके बाद छात्र मंगलवार को तो शांत हो गये लेकिन बुधवार को उन्होंने फिर से आंदोलन का ऐलान किया है।

असिस्टेंड सुपरिटेंडेंट को हटाने का आदेश देखकर हटे
सोमवार की शाम हॉस्टल में रहने वाले छात्र अभिषेक गुप्ता की तरफ से जारी किये गये वीडियो के अनुसार उसे चीफ प्राक्टर कार्यालय में पेशी के दौरान मिसविहैब किया गया। यह वीडियो सामने आने के बाद सोमवार की देर शाम भी हंगामा हुआ था। छात्रों से शिकायत पत्र लेकर पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया तो यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी शिकायती पत्र पुलिस को सौंप दिया गया। मंगलवार को एक बार फिर बड़ी संख्या में छात्र जुटे और उन्होंने एसएसएल के सहायक अधीक्षक, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्राक्टर को पद से हटाने और चौकी इंचार्ज विनय सिंह के निलंबन की मांग को लेकर पुस्तकालय गेट पर जाम लगा दिया। करीब तीन घंटे तक लाइब्रेरी गेट छात्रों के कब्जे में रहा। छात्रों ने गेट फांदकर अंदर घुसने का प्रयास किया। इसे लेकर छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच नोंकझोंक भी हुई। इसके चलते दोपहर बाद कुलपति के आदेश पर डा। अतुल नारायण सिंह को एसएसएल के सहायक अधीक्षक पद से हटा दिया गया। इसके बाद छात्रों की भीड़ दोपहर दो बजे वहां से हटी। छात्रों ने अब चीफ प्राक्टर को पद से हटाने और चौकी इंचार्ज विनय सिंह के निलंबन की मांग भी शुरू कर दी है। इसको लेकर बुधवार को विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।

वाइस चांसलर के निर्देश के बाद एसएसएल हॉस्टल के असिस्टेंट सुररिंटेंडेट को सहायक अधीक्षक पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया है। इसे लेकर कुलसचिव ने डा। अतुल नारायण सिंह को हटाने का आदेश जारी कर दिया है। इसकी कापी मीडिया से शेयर कर दी गयी है।
प्रो। जया कपूर, पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

चौकी इंचार्ज द्वारा छात्र पर बर्बरता निंदनीय: अभाविप
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सहायक कुलानुशासक और यूनिवर्सिटी पुलिस चौकी के इंचार्ज द्वारा इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र पर बर्बरता की कड़े शब्दों में निंदा की है। संगठन की तरफ से जारी रिलीज में कहा गया है कि कार्यकर्ता पीडि़त छात्र को न्याय दिलाने हेतु अन्य छात्रों के साथ आंदोलनरत हैं। इकाई अध्यक्ष शिवम सिंह ने कहा कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बढ़ रही प्रशासनिक अराजकता शैक्षिक परिवेश को दूषित कर रही है। पठन-पाठन कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही है। ऐसी कुत्सित मानसिकता विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता का परिचायक है। अभाविप विश्वविद्यालय एवं पुलिस प्रशासन से यह स्पष्ट मांग करती है कि इस आपराधिक प्रकरण की त्वरित जांच कर दोषियों पर कठोर प्रशासनिक एवं विधिक कार्रवाई की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र को न्याय दिलाने हेतु हर स्तर पर संघर्ष करने को तत्पर है।