प्रयागराज ब्यूरो । विशाल संकल्प संस्था द्वारा विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर प्रतियोगी छात्रों के साथ एक संवाद कार्यक्रम डूबते तो तिनके का सहारा का आयोजन सिविल लाइंस द स्पीड कोचिंग में किया। संवाद में बच्चों को आत्महत्या से जुड़े मनोवैज्ञानिक कारण बताए गए। बच्चों ने अपने प्रश्न भी रखे। आयोजक डॉ अंजली केसरी ने बताया कि संस्था के माध्यम से प्रतिवर्ष इस तरह के कार्यक्रम प्रतियोगी छात्रों के लिए आयोजित होते है। बच्चों ने कहा भी कि इन विषयों पर कोई बात नही करता। वक्ताओं ने गंभीर विषय पर अपनी बात रखी। कहा कि शिक्षा के साथ दिमागी संतुलन बनाना बहुत आवश्यक है। इस तरह के संवेदनशील विषय पर खुल कर बात होनी चाहिये जिससे समाज मे अच्छा सन्देश जाए। कार्यक्रम संयोजक मो वसीम सर ने कहा कि आज के युवाओं के साथ इन विषय पर जागरूकता फैलाने की जरूरत है कि किसी घर का चिराग ना बुझे।
हज़ारों की संख्या में छात्रों ने ध्यान व रुझान से संवाद में भाग लिया व ऐसे कार्यक्रमों के होते रहने की अपील की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यूथ आइकन ऑफ प्रयागराज रहा जिसके अंतर्गत दस युवाओं को उनके उत्कृष्ठ सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों मेंअभिलाष्, केसरवानी, अमित पाण्डेय, अनूप बिंद, संदीप भौकाल, जितेश केसरवानी, अमरीश द्विवेदी, डॉ। मिथलेश बिंद, रामबाबू तिवारी आदि उपस्थित रहे।