प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सीआइएससीई के स्ट्डेंट्स के लिए सोमवार का दिन बेहद खास दिन रहा। सीआइएससीई ने 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट घोषित किया। रिजल्ट में छात्रों के बजाए छात्राओं का प्रदर्शन बेहद उम्दा रहा। रिजल्ट देखकर स्टूडेंट्स में जश्न का माहौल हो गया। स्टूडेंट्स ने एक दूसरे को गले मिलकर बधाई दी। गार्जियन ने अपने बच्चों को अग्रिम भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

गल्र्स हाई स्कूल की अर्शिया को 99 फीसदी अंक
गल्र्स हाई स्कूल की 12वीं की स्टूडेंट अर्शिया को 99 फीसदी अंक मिला है। जबकि इसी स्कूल की अपराजिता सिंह ने दसवीं में 99 फीसदी अंक प्राप्त किया है। इसी स्कूल की दसवीं की छात्रा प्रान्वी श्रीवास्तव ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

ब्वायज हाई स्कूल ने लहराया परचम
बीएचएस के अनमोल और सेंट जान एकेडमी की ओनिका खन्ना को दसवीं में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सेंट मैरी कान्वेंट स्कूल की दसवीं की स्टूडेंट अनन्या श्रीवास्तव को 98.4 प्रतिशत अंक मिला है। जबकि हुनर छाबडिय़ा और मुबस्सिर इरशात को 97.75 अंक मिला है। बीएचएस के दसवीं के स्टूडेंट सक्षम प्रजापति, मधुर कपूर, प्रणय त्रिपाठी, आर्यन तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बीएचएस के 12 वीं के स्टूडेंट विनायक चंद्र श्रीवास्तव 98 प्रतिशत, श्रेयश, मो.अब्बास व अनिरुदध मोहन ने 97 प्रतिशत अंक हासिल किया है।

सेंट जोसेफ कालेज
सेंट जोसेफ कालेज के काव्य कुशवाहा ने दसवीं में 98.6 प्रतिशत अंक मिला है। अनय वर्मा ने 98.2 प्रतिशत, चिन्मय तिवारी ने 98 प्रतिशत, तनुष वर्मा ने 97.80 प्रतिशत, आदित्य गुप्ता ने 97.80 प्रतिशत, इसान सिंह ने 97.60 प्रतिशत, अंश मौर्या ने 97.2 प्रतिशत, मो.शहनवाज ने 97 प्रतिशत, श्रेयांश सिंह ने 97 प्रतिशत और अंश श्रीवास्तव ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि 12 वीं में आदित्य उपाध्याय एवं मनन मदनानी ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। कृष्ण सौम्य ने 96.5 प्रतिशत, आदित्य पांडेय ने 96.25 प्रतिशत, उद्यान चटर्जी ने 96.25 प्रतिशत अंक साइंस स्ट्रीम में प्राप्त किया है। जबकि 12 वीं के कामर्स स्ट्रीम में दिव्यम अग्रवाल ने 95.25 प्रतिशत, उदित शुक्ला ने 95.25 प्रतिशत, कार्तिकेय शुक्ला ने 95 प्रतिशत, मधुर पुर्सवानी ने 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। मानविकी स्ट्रीम में आदित्य दिव्य प्रकाश ने 95.5 प्रतिशत, समीर शंकर ने 93 प्रतिशत और मयंक सिंह ने 90.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

सेंट जॉन एकेडमी
सेंट जॉन एकेडमी की वैष्णवी पांडेय ने दसवीं में 98 प्रतिशत व अश्मिता वर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। सेंट जान एकेडमी के समर्थ अग्रवाल ने 12 वीं में 97.23 अंक प्राप्त किया है।

बिशप जार्ज स्कूल
बिशप जार्ज स्कूल की 12 वीं की स्टूडेेंट होरिया रहमान ने 92 प्रतिशत, निवृत्ति जैन ने 90 प्रतिशत, संभव गुप्ता ने 89 प्रतिशत, नूर मुदस्सिर ने 90 प्रतिशत, अक्षत गुप्ता ने 90 प्रतिशत, मो.नूरैन अलीम ने 88 प्रतिशत, निहारिका सिंह ने 88 प्रतिशत, अर्चिता वर्मा ने 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। बिशप जार्ज स्कूल की दसवीं के स्टूडेंट आशीष चोपड़ा ने 96 प्रतिशत, सत्यम पटेल ने 96 प्रतिशत, साहिल कुमार ने 95 प्रतिशत, आशीष द्विवेदी ने 94 प्रतिशत, हसेहरा अंसारी ने 93 प्रतिशत और सौम्या श्रीवास्तव ने 93 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया है।


सेंट मैरी की 12 वीं की छात्रा मेराज मेंहदी ने 12 वीं में 91 प्रतिशत नंबर प्राप्त किया है।


जमुना क्रिश्चियन जूनियर हाई स्कूल
जमुना क्रिश्चियन जूनियर हाई स्कूल की दसवीं की स्टूडेंट अविका कुशवाहा ने 93 प्रतिशत, कार्तिक केसरवानी ने 86 प्रतिशत, प्रियांशी सिंह ने 86 प्र्रतिशत, प्राची अग्रहरि ने 85 प्रतिशत और अस्तित्व केसरवानी ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। स्कूल की प्रिंसिपल नम्रता लाल ने सभी छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

बेनहर हाई स्कूल एण्ड कालेज
बेनहर हाई स्कूल एण्ड कालेज में दसवीं की स्टूडेंट उमरा इरफान खान ने 97 प्रतिशत, फरहान खान ने 95.6 प्रतिशत, तैथीर फातिमा जैदी ने 90.8 प्रतिशत, अदनान अजीज ने 88.8 प्रतिशत, वरीसा फातिमा सिद्दीकी ने 84.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। जबकि 12 वीं की स्टूडेंट सबा इरफान खान ने 94.75 प्रतिशत, इकरा परवीन ने 90 प्रतिशत, मो.जफर ने 89.50 प्रतिशत, उम्मै हनि उस्मानी ने 87.25 प्रतिशत, जेबा ने 86.25 और शहनवाज अली ने 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।


मावरा और सार्थक ने प्राप्त किया था तीसरा स्थान
2023 में जारी किए गए रिजल्ट में मावरा नसीब और सार्थक सिंह ने देश भर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। मावरा नसीब जीएचएस की 12 वीं की छात्रा थीं। मानविकी वर्ग की मावरा नसीब को 99.25 प्रतिशत अंक मिला था। जबकि बीएचएस के दसवीं के स्टूडेंट सार्थक सिंह को 99.25 प्रतिशत अंक मिला था।


रिवैलुवेशन के लिए कर सकते हैं आवेदन
सीआइएससीई ने इस बार मेरिट लिस्ट जारी नहीं करने का निर्णय लिया है। ताकि मेरिट को लेकर स्टूडेंट्स पर अनावश्यक दबाव न पड़े। साथ ही कहा है कि यदि कोई स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं है तो वह रिवैलुवेशन के लिए आवेदन कर सकता है। सेेंट जोसेफ कालेज के प्रिंसिपल थामस कुमार ने बताया कि रिवैलुवेशन के लिए इस बार नई व्यवस्था बनाई गई है। यदि रिवैलुवेशन के बाद भी स्टूडेंट अपना नंबर बढ़ाना चाहता है तो वह किसी भी दो सब्जेक्ट में परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। यह परीक्षा जुलाई में आयोजित की जाएगी। पिछले वर्ष तक अंक बढ़ाने के लिए परीक्षा देने की व्यवस्था केवल एक सब्जेक्ट में थी।

टीएमपीएस इंटरनेशनल स्कूल
टीएमपीएस इंटरनेशन स्कूल के दसवीं के आयुष वर्मा को 96.4 प्रतिशत, प्रिंस यादव को 96 प्रतिशत, शिवम यादव को 88.6 प्रतिशत और सारा दीक्षित को 88.4 प्रतिशत अंक मिला। जबकि 12 वीं में साइंस स्ट्रीम में उत्कर्ष सिंह चौहान को 90 प्रतिशत, अनुराग सिंह को 88 प्रतिशत और स्नेहा गौतम को 87 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं 12 वीं के कामर्स स्ट्रीम में सृष्टि को 87 प्रतिशत अंक मिला है।