प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई का मामला एक्स पर पहुंच गया। दिन भर यह मामला एक्स पर ट्रेंड करता रहा। वहीं, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रों का गुस्सा ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है। छात्रों ने लाइब्रेरी गेट पर डेरा डाल दिया है। शुक्रवार को रात भर छात्र वहीं डेरा डाले रहे। इसके बाद शनिवार को भी रात तक छात्र वहीं जमा रहे। पुलिस ने मामले में मध्यस्थता की कवायद की। प्राक्टोरियल बोर्ड के कई सदस्य बात करने के लिए पहुंचे। मगर नाराज छात्रों ने कोई भी बात सुनने से इंकार कर दिया। छात्र प्राक्टोरियल बोर्ड को निलंबित करने की मांग पर अड़े रहे। जिससे यूनिवर्सिटी में माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है, मगर स्थिति नियंत्रण में है। ऐहतियातन पुलिस और पीएसी तैनात है।
हटने को तैयार नहीं छात्र
छात्र अभिषेक गुप्ता की पिटाई के मामले में धरना दे रहे छात्र हटने को तैयार नहीं है। छात्र की दो मांग है। पहली प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों को निलंबित किया जाए। दूसरा इस मामले में किसी भी छात्र पर कोई कार्रवाई न की जाए। शनिवार को दोपहर बाद प्राक्टोरियल बोर्ड के कई सदस्य बारी बारी से छात्रों से बात करने पहुंचे। मगर छात्र अपनी मांग दोहराते हुए धरने पर बैठे रहे।
पुलिस ने की मध्यस्थता
एक एसीपी ने छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रशासन के बीच मध्यस्थता की कवायद की। इस पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से सहायक प्राक्टर आशीष धर त्रिपाठी बात करने पहुंचे। मगर छात्रों ने सहायक प्राक्टर आशीष धर त्रिपाठी से बात करने से इंकार कर दिया। इस पर एसीपी की कवायद बेकार चली गई।

चीफ प्राक्टर ने मांगी सुरक्षा
छात्रों के बवाल को लेकर चीफ प्राक्टर डा.राकेश सिंह ने पुलिस उपायुक्त रमित शर्मा को पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की है। चीफ प्राक्टर डा.राकेश सिंह ने बताया कि अराजक तत्वों से उनकी जान को खतरा है। ऐसे में उन्होंने सुरक्षा की मांग की है।

छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने की बैठक
छात्र संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने बैठक की। जिसमें पूर्व अध्यक्ष विनोद चंद दुबे, केके राय, कृष्णमूर्ति सिंह यादव, पूर्व उपाध्यक्ष बाबा अभय अवस्थी, पूर्व संयुक्त मंत्री एसएम शहाब शामिल रहे। पूर्व पदाधिकारियों ने अपने संयुक्त बयान में अजय यादव सम्राट समेत कई छात्र नेताओं को झूठे मुकदमों में फंसाने और छात्र को कपड़ा उतारकर पीटने की निंदा की। तय किया कि मामले की शिकायत राष्ट्रपति से की जाएगी।

छात्र के द्वारा प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों एवं चीफ प्राक्टर पर लगाए गए आरोप तथा पूर्व सहायक अधीक्षक के द्वारा छाऋ एवं अन्य पर लगाए गए आरोपों को कुलपति महोदया ने संज्ञान में लिया है। इस संबंध में दोनों पक्ष को अपनी बात एवं तथ्य रखने का अवसर दिया जाएगा। किसी भी छात्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
जया कपूर, जनसम्पर्क अधिकारी

अराजकतत्वों से मेरी जान खतरे में है। मेरे ऊपर हमला हो सकता है। मैंने पुलिस कमिश्नर को पत्र भेजकर पुलिस सुरक्षा की मांग की है।
डा.राकेश सिंह, चीफ प्राक्टर

एक्स पर ट्रेंड करता रहा रैगिंगबाईप्रोफेस
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमिली के संस्थापक व पुरा छात्र अंकित द्विवेदी के आहवान पर रैगिंगबाईप्रोफेसरइनएयू हैशटैग से एक्स पर अभियान चलाया गया। जोकि दिन भर नेशनल ट्रेंडिंग में रहा और पॉलीटिक्स श्रेणी में भी प्रथम स्थान पर रहा। पुरा छात्र अंकित द्विवेदी ने इस घटना की भत्र्सना की। प्रोफेसरों पर केस दर्ज करने की मांग की।