बेनहर हाईस्कूल एंड कालेज में चले रहे समरकैंप का समापन

ALLAHABAD: बेनहर हाईस्कूल एंड कालेज में चल रहे समर कैंप का रविवार को भव्य समारोह के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने कई शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कालेज के एसी आडिटोरियम में आयोजित हुए कार्यक्रम की शुरुआत असमय काल के गाल में समा गए कालेज के दो स्टूडेंट्स मो। ओसामा और फरहीन को श्रद्धांजलि देने से हुआ। इसके बाद स्टूडेंट्स ने माइम आर्ट के जरिए फेमस बालीवुड सांग ए भाई जरा देखकर चलो, ये दुनिया एक सर्कस है और शो तीन घंटे का की प्रस्तुति हुई। इसके बाद सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दोनों स्टूडेंट्स को अपनी श्रद्धांजलि समर्पित की। जिसके बाद नटराज के समक्ष प्रार्थना नृत्य ने धीरे-धीरे माहौल बदला। फेमस कवि विक्रम सेठ की कविता फ्राग एंड द नाईटिंगेल के नाटकीय रूपांतरण को लोगों ने खूब पसंद किया।

माइन अभिनय ने जीता दिल

कार्यक्रम में विशेष आकर्षण का केन्द्र फेमस माइम आर्टिस्ट मोइनुल हक माइम अभिनय की प्रस्तुति रही। इस दौरान प्रसिद्ध अंगे्रजी लेखक जार्ज बनार्ड शो के उपन्यास जोन ऑफ अकि व हिन्दी के प्रसिद्ध लेखक राधिका रमण प्रसाद सिंह की कहानी पर आधारित नाटक भगवान जाग उठा, फेमस उपन्यास एनिमल फार्म पर आधारित शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कालेज की अभिनय संस्था बफटा ने पूर्व छात्र प्रतीक कुमार महंत को बफटा का प्रथम अम्बेसडर नियुक्त कर उन्हें सम्मानित किया। कालेज व बफटा के संस्थापक तारिक खान ने प्रतीक को सम्मानित करते हुए सभी छात्रों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम में प्रिंसिपल फ्रांसिस मोर भी मौजूद रहे।