प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पीएम सूर्य हर घर सोलर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत पूरे देश में पहले चरण के दो करोड़ परिवारों को सौर उर्जा से आच्छादित करने के उद्देश्य से नवीन एवं नवीनीकरण उर्जा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार सीएससी एसपीवी के द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर इच्छुक उपभोक्ताओं का सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ किया गया है। सीएससी एसपीवी के जिला प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में सीएससी संचालकों/वीएलई द्वारा सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।

योजना के अंतर्गत एक किलोवाट से दस किलोवाट तक के सौर उर्जा संयंत्र के लिए कोई भी विद्युत उपभोक्ता रजिस्ट्रेशन करा सकते है। इस योजना में लाभार्थियों को भारत सरकार तथा राज्य सरकारों द्वारा अनुदान देने का प्रावधान है। आवेदक की पात्रता हेतू कंक्रीट की पक्की छत तथा आवेदक के नाम विद्युत कनेक्शन होना अनिवार्य है। प्रयागराज के सभी सीएससी संचालकों घर-घर जाकर सर्वेक्षण कार्य करने हेतू निर्देशित कर दिया गया है। आज तक जनपद प्रयागराज में एक हजार के उपर घरों का सर्वेक्षण सफलतापूर्वक कर दिया गया। नागरिको से अपील है कि अपने नज़दीकी सीएससी संचालक से संपर्क कर पीएम सूर्य हर घर सोलर मुफ्त बिजली योजना में अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें जिससे सरकार के अनुदान का लाभ प्राप्त कर सकें।