प्रयागराज ब्यूरो । आइईटी मानद अध्येताओं में नोबेल पुरस्कार विजेता सर जेजे थामस और प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा जैसी उल्लेखनीय हस्तियां शामिल हैं। बेटे की इस उपलब्धि पर पिता राजन सिंह काफी गदगद हैं। वर्तमान में कैलिफोर्निया में रहे रहे सुयश रंजन अमेरिका और भारत में कई सेमीकंडक्अर फर्मां में विभिन्न तकनीक नवाचारों और प्रगति में शामिल रहे हैं। वह अमेरिका, चीन, ताइवान, जापान, ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी जैसे कई देशों के साथ-साथ उत्पादों की तकनीक प्रगति पर उनके काम ने क्षेत्र की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इसके अलावा सुयश सने कई वैश्विक सम्मेलनों में कई प्रस्तुतियों और वार्ताओं के माध्यम से अपने ज्ञापन और नवाचारों और मूल योगदान को भी साझा किया है। अपनी तकनीकी विशेषता और विषय वस्तु की गहन समझ के लिए पहचाने जाने वाले सुयश रंजन को सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं द्वारा समीक्षक के रूप में काम करने के लिए आमंत्रित किया गया है। उन्होंने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों लिए सह अध्यक्षऔर तकनीक समिति के सदस्य के रूप में भूमिकाएं निभाई हैं। बता दें सुयश ने अपनी पढ़ाई इलाहाबाद से की है। इस दौरान उन्होंने भौतिकी ओलंपियाड में देश भर में शीर्ष एक प्रतिशत में रैंकिंग करके खुद को प्रतिष्ठित किया।

By: Inextlive | Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 00:41:53 (IST)