प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सफलता पाने के लिए जरूरी है कि आप प्रो एक्टिव रहें। अपनी प्रतिभा को पहचानें और उसे हासिल करने के लिए प्रयास करें। इससे आपका रास्ता आसान हो जाएगा। ये बातें सॉफ्ट स्किल ट्रेनर शुभ्रा चतुर्वेदी ने यूजीआई के इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष के छात्रों से इंटरैक्ट करते हुए कहीं।
संचार और व्यक्तित्व विकास विषय पर आयोजित वर्कशाप यूजीआई में चल रहे स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम (एसआईपी) का हिस्सा थी। मुख्य वक्ता शुभ्रा ने व्यक्तित्व के अर्थ को भी परिभाषित किया और छात्रों से जीवन में सफल होने के लिए अपने व्यक्तित्व के विकास पर काम करने की अपील की। डीन, कॉर्पोरेट एण्ड इंडस्ट्री रिलेशन्स, यूजीआई डॉ दिव्या बरतरिया ने अतिथि का स्वागत किया और कार्यशाला के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। श्रुति शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने यूआईटी खेल मैदान में आयोजित खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, कैरम और शतरंज सहित अन्य दूसरी खेल गतिविधियों में भी भाग लिया।