प्रयागराज ब्यूरो । हमीदिया गल्र्स डिग्री कालेज के उर्दू विभाग के बज़्म-ए-अदब द्वारा गुरूवार को अल्लामा इकबाल के जन्म दिवस पर विश्व उर्दू दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के बेगम खुर्शीद ख्वाजा हाल मे किया गया। मीर तकी मीर के जन्म शताब्दी के 300 साल पूरे होने पर मीर के अशार के नमूनों की कैलीग्राफी लगाई गई। जिसमे गुबारे मीर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर को याद करते हुए हम्द से किया गया। जिसे उर्दू तृतीय सेमेस्टर कि छात्रा कुमारी ताहिरा ने प्रस्तुत किया।
अतिथियों को हरे पौधे भेंट किये गये। प्राचार्या प्रो नासेहा उस्मानी ने मुख्य अतिथियों का स्वागत एवं परिचय प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि के रूप मे जामिया मिलिया इस्लामिया के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्रोफेसर डॉ बारां फारूकी मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के भूगोल के प्रो ए.आर। सिद्दीकी उपस्थित रहे। उर्दू विभाग मे आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उर्दू विभाग कि असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शबनम आरा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।