प्रयागराज (ब्यूरो)। सोमवार को सरायममरेज के सोरो गांव के सामने भीषण हादसा हो गया। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। दो परिवार उजड़ गया। हादसा टैंकर की चपेट में आने से हुआ। युवक ने बाइक पर अपनी चाची, उसके दो बच्चों और एक महिला रिश्तेदार को बैठा रखा था। सोरो गांव के सामने सड़क पर तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा देखकर लोगों का कलेजा मुंह को आ गया। हादसे के शिकार लोगों की क्षतविक्षत बॉडी सड़क पर पड़ी थी। घटना के बाद टैंकर चालक को हिरासत में ले लिया गया। सभी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
टैंकर की चपेट में आ गई बाइक
जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकी खुर्द का रहने वाला विकास वनवासी अपनी चाची जयंती देवी, उसके बेटे पांच वर्षीय दीवान और एक वर्षीय बेटी लक्ष्मी को लेकर फूलपुर थाना एरिया के अगरा पट्टी गांव आया था। सोमवार को वह सुबह यहां से अपने घर लौट रहा था। लौटते वक्त विकास के चाचा नमकीन की नानी भी साथ जाने के लिए तैयार हो गई। सभी एक ही बाइक से रवाना हो गए। सराय ममरेज के सोरो गांव के सामने विकास पहुंचा था। तभी उसकी बाइक टैंकर की चपेट में आ गई। विकास बाइक पर नियंत्रण खो बैठा। वह सभी को लेकर सड़क पर गिर गया। मौके पर ही सभी की मौत हो गई। चालक ने टैंकर की रफ्तार बढ़ा दी। मगर कुछ दूर जाकर उसे गांव के लोगों ने रोक लिया।
मोबाइल से हुई पहचान
सूचना पर सरायममरेज पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने विकास के जेब की तलाशी ली तो उसमें मोबाइल मिला। मोबाइल पर मिले नंबर से सम्पर्क करने पर पता चला कि नंबर विकास वनवासी का है। वह मीरगंज एरिया का रहने वाला है। कुछ देर में विकास के मोबाइल पर उसके घरवालों का फोन आया, जिस पर पुलिस ने उन्हें सूचना दी। सूचना मिलते ही घरवाले सरायममरेज के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने सभी की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।
उजड़ गया सुहाग
रंजना के हाथों की मेंहदी अभी फीकी भी नहीं पड़ी थी कि उसका सुहाग उजड़ गया। हादसे में पति विकास की मौत हो गई। विकास वनवासी मुंंबई में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था। पंद्रह दिन पहले वह अपने घर लौटा था। एक सप्ताह पहले उसकी शादी भदोही के मोड गांव की रंजना से हुई थी। शादी की वजह से विकास के घर में उत्सव का माहौल था। रविवार को उसकी पत्नी की विदाई मायके लिए हुई। इसके बाद वह अपनी चाची को लेकर अगरा पट्टी गांव रिश्तेदारी में आया था।
पत्नी, बच्चों की मौत ने किया बदहवास
विकास का चाचा नमकीन जौनपुर के मछलीशहर के एक ठेकेदार के अंडर में काम करता है। नमकीन का ननिहाल अगरापट्टी गांव में है। नमकीन ने अपनी पत्नी जयंती और दो बच्चों को विकास के साथ ननिहाल भेजा था। हादसे में पत्नी जयंती और दो बच्चों की मौत से नमकीन बदहवाश हो गया। वह रोता बिलखता रहा, परिवार के लोग उसे समझाने में लगे रहे।
मौत खींच लाई सोम्मारी को
अगरापट्टी से सोमवार को वापसी में नमकीन की नानी भी जाने के लिए तैयार हो गई। उसे मौत ही खींच ले गई। बाइक पर जगह नहीं थी, मगर विकास ने सोम्मारी देवी को भी बैठा लिया। हादसे में सोम्मारी देवी की भी मौत हो गई।