प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ। अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि मरीजों को गोद लेने वालों में नेशनल थर्मल पॉवर कारपरेशन लिमिटेड मेजा, इफ्को, प्रयागराज पॉवर जनरेशन कंपनी लिमटेड, जिला औषधि निरीक्षक गोविन्द गुप्ता का विशेष सहयोग शामिल है। डीटीओ ने बताया कि टीबी मरीजों के दवा खाने की अवधि कम से कम छह माह का होती है। बताया कि टीबी कोई लाइलाज बीमारी नहीं है। सही समय पर उपचार कराने, नियमित दवा और पौष्टिक आहार का सेवन करने से टीबी से छुटकारा आसानी से मिल सकता है। साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों में भी इस बीमारी के प्रसार को रोकें। उन्होंने क्षय रोगियों से आह्वान किया कि सार्वजनिक स्थानों पर जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इससे टीबी संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि क्षय रोग का सम्पूर्ण इलाज चिकित्सक की देखरेख में ही पूर्ण कराएं।