- सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने जारी किया निर्देश

- टीचर्स के साथ ही अनुदेशक व शिक्षामित्रों पर भी लागू होगी नई व्यवस्था

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी को देखते हुए सूबे के सभी परिषदीय स्कूलों को 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। ऐसे में टीचर्स, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को अन्य प्रशासकीय कार्यो में लगाया गया है। ऐसे में अब परिषदीय स्कूलों के टीचर्स, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को फील्ड में जाकर कार्य करने की जरूरत नहीं होगी। बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से सभी को घर पर रहते हुए ही कार्यो को निपटाने की व्यवस्था लागू की गई है। जिससे सभी वर्क फ्राम होम के अन्तर्गत दिए गए सरकारी कामकाज को निपटा सके।

1 से 8वीं तक के स्कूलों पर लागू होगी व्यवस्था

1 से 8वीं तक के परिषदीय स्कूलों के लिए वर्क फ्राम होम की व्यवस्था लागू करते हुए सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल की ओर से निर्देश जारी किर दिया गया। जिसमें सभी जिलों के बीएसए को निर्देश दिया गया है कि वह टीचर्स, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों से वर्क फ्राम होम के आधार पर कार्य ले। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोविड महामारी के बढ़ते केस को देखते हुए परिषदीय सकूलों के टीचर्स, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को विभागीय कार्य घर से करने की अनुमति दी जाती है। साथ ही निर्देश दिया जाता है कि जिला प्रशासन या सक्षम अधिकारी द्वारा टीचर्स, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को दिए जाने वाले प्रशासकीय कार्य, दायित्वों के लिए यथावश्यक उनकी तैनाती एवं शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराए।