प्रयागराज (ब्‍यूरो)। स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए शुक्रवार को नगर निगम मीटिंग हॉल में स्वच्छ सारथी क्लब की बैठक की गई। नगर आयुक्त चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कुल सौ स्कूलों टीचर्स व प्रिंसिपल शामिल हुए। इस बीच स्वच्छता के प्रति छात्रों व पब्लिक को जागरूक करने पर जोर दिया गया। साथ ही स्कूल से लेकर मोहल्ले तक की स्वच्छता पर ध्यान देने व प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने का सभी ने संकल्प भी लिया।

स्वच्छता में सभी से सहयोग की अपील
नगर आयुक्त कहा कि किसी भी शहर की पहचान वहां की स्वच्छता व शिक्षित लोग होते हैं। शहर को स्वच्छ बनाने में हर शिक्षित व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। उनके जरिए लोंगों को जागरूक भी किया जाना चाहिए। इसी मंशा के तहत प्रदेश सरकार के द्वारा स्वच्छता के प्रति किशोरों, युवाओं व अभिभावकों एवं अध्यापकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बीच नगर आयुक्त के जरिए मौजूद शिक्षकों से स्वच्छता की अपील की गई। अभियान की नोडल अफसर सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा पांडेय ने कहा कि कोई भी काम असंभव नहीं है। बस जनसहयोग व उनमें शिद्दत होनी चाहिए। कहा कि विद्यालयों में भी स्वच्छता क्लब का गठन किया जाय। इस क्लब में छात्रों एवं छात्रों शामिल करें एवं उन्हें जिम्मेदारी सौंपें। इससे उनमें स्वच्छता के प्रति रुचि बढ़ेगी। अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव ने कहा कि महाकुंभ तक पूरे शहर को जन सहयोग से स्वच्छ बनाने का लक्ष्य है। शिक्षकों से कहा कि वे अपने विद्यालय के बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें। तभी आने वाला समाज व पीढ़ी सफाई को लेकर गंभीर बनेगी। इस दौरान सृष्टि वेस्ट मैनेजमेंट सर्विस की ओर से राहुल नागर, मानसी केसरवानी, रजत जाटव, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।