बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलों को भेजी सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की सूची

पांच दिसंबर को बांटे जाएंगे सभी कैंडीडेट्स को एप्वाइंटमेंट लेटर

<बेसिक शिक्षा परिषद ने जिलों को भेजी सेलेक्टेड कैंडीडेट्स की सूची

पांच दिसंबर को बांटे जाएंगे सभी कैंडीडेट्स को एप्वाइंटमेंट लेटर

prayagraj@inext.co.in

prayagraj@inext.co.in

जनवरी में परीक्षा देने के बाद से एप्वाइंटमेंट लेटर मिलने का इंतजार कर रहे सहायक शिक्षकों का इंतजार खत्म होने की ओर है। बेसिक शिक्षा परिषद ने म्9000 शिक्षक भर्ती के लिए पार्ट टू ड्राइव कम्प्लीट करने के लिए फ्म्भ्90 चयनितों की सूची जारी कर दी है। इसकी लिस्ट जिलों को भेज दी गयी है। बुधवार से चयनितों की काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से इस कार्य को तय समय में पूरा कराने के लिए डायट प्रवक्ता व खंड शिक्षाधिकारियों की टीम गठित करने का निर्देश दिया गया है। डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन का काम पूरा होने के बाद सेलेक्टेड कैंडीडेट्स को नियुक्ति पत्र पांच दिसंबर से वितरित किया जायेगा। नियुक्ति पत्र वितरण गोरखपुर में खुद मुख्यमंत्री करेंगे। प्रदेश के बाकी जिलों में प्रभारी मंत्री, सांसद और विधायक इस प्रक्रिया को पूरी कराएंगे।

चार तक चलेगी काउंसिलिंग

प्राथमिक स्कूलों में शिक्षक बनने के लिए अनंतिम सूची में शामिल चयनितों के शैक्षिक व अन्य अभिलेखों की जांच दो से चार दिसंबर तक की जानी है। अभ्यर्थी की ओर से भरे गए आवेदन पत्र में जिन बातों का जिक्र है उससे जुड़े सभी अभिलेख मसलन, जाति, दिव्यांगता, निवास, पहचानपत्र, पूर्व सैनिक या स्वतंत्रता सेनानी आश्रित का प्रमाणपत्र ले जाना होगा। बता दें कि शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा जनवरी माह में करायी गयी थी। करीब चार लाख कैंडीडेट्स ने इसके लिए आवेदन किया था। शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया पूरी होने में देरी का कारण कटऑफ को लेकर विवाद था। परीक्षा के बाद सरकार ने भर्ती का कटऑफ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थी के लिए म्भ् प्रतिशत व आरक्षित वर्ग के लिए म्0 प्रतिशत की अनिवार्यता के साथ तय कर दिया। इस आदेश को हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में चुनौती दी गयी। सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने के बाद प्रक्रिया फिर से शुरू की गयी है।

इन डाक्यूमेंट्स की होगी जांच

हर अभ्यर्थी को काउंसिलिंग में शैक्षिक व अन्य मूल अभिलेख

उसकी दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटो

किसके लिए कितना शुक्ल

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के नाम से आवेदन शुल्क का ड्राफ्ट बनेगा

अनारक्षित व ओबीसी कैंडीडेट्स भ्00 रुपये का ड्राफ्ट जमा करेंगे

एससी-एसटी कैंडीडेट्स ख्00 रुपये का ड्राफ्ट जमा करेंगे

दिव्यांग कैंडीडेट्स से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा

काउंसिलिंग के बाद क्भ् दिन में ड्राफ्ट सभी बीएसए को परिषद कार्यालय पहुंचाना होगा।

विद्यालय आवंटन बाद में होगा

जांच के बाद अर्ह चयनितों को विद्यालय आवंटन का आदेश अलग से जारी किया जाएगा।

जिला समिति की ओर से काउंसिलिंग उप्र बेसिक शिक्षा अध्यापक सेवा नियमावली क्98क् अद्यतन संशोधित के अनुसार होगी।

अंतर जिला तबादला न मांगने का शपथपत्र

हर अभ्यर्थी से क्00 रुपये का नोटरी शपथपत्र लिया जाएगा कि उनकी ओर से दी गई सभी सूचनाएं सही हैं

शपथ पत्र पर यह भी मेंशन करना होगा कि वे अंतर जिला तबादले की मांग नहीं करेंगे

अभ्यर्थी को मूल अभिलेख जमा कराने पर रसीद दी जाएगी और उसका नाम पंजिका में दर्ज होगा

इसके लिए नोडल अधिकारी नियुक्त होगा

अर्ह अभ्यर्थी से दो दिन बाद स्वास्थ्य प्रमाणपत्र भी लिया जाएगा।

कोविड रूल्स फॉलो कराएं

बीएसए को यह भी निर्देश है कि काउंसिलिंग में कोविड-क्9 के निर्देशों का अनुपालन कराया जाए

जहां पर काउंसिलिंग के लिए कैंडीडेट्स बुलाये जाएंगे उस सम्पूर्ण परिसर का सेनेटाइजेशन अनिवार्य है

काउंसिलिंग की तारीख से डीएम व एसएसपी को सूचित किया जाएगा

सीएमओ की ओर से काउंसिलिंग के समय चिकित्सक की उपस्थिति सुनिश्ििचत करायी जायेगी

अभिलेख भिन्न होने पर भेजे परिषद

जिन चयनितों के शैक्षिक व प्रशिक्षण अभिलेखों के अंकित विवरण व एनआइसी से उपलब्ध आवंटन सूची में भिन्नता है व प्रकरण सूचीबद्ध करके परिषद को भेजे जाएं। सभी कार्यवाही जिला चयन समिति ही करेगी।

क्क्फ्फ् पद रह जाएंगे रिक्त

म्9000 सहायक अध्यापक भर्ती के चयनितों की सूची दो चरण में जारी की गयी है। पहले चरण में फ्क्ख्77 को नियुक्ति पत्र देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दूसरे चरण में फ्म्भ्90 अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की गयी है। शेष रह गये क्क्फ्फ् पद अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित थे। योग्य उम्मीदवार न मिलने के चलते इन पदों को खाली रखा जायेगा।

प्रयागराज में सिर्फ तीन पद

सहायक शिक्षक भर्ती के पहले चरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसी राउंड में प्रमुख शहरों में रिक्त पद भरे जा चुके हैं। प्रयागराज में पहले चरण में 990 पदों के सापेक्ष 979 पदों पर नियुक्ति हो चुकी है। शेष क्क् में आठ पदों पर एसटी का योग्य कैंडीडेट नहीं मिला। इसलिए प्रयागराज में बुधवार से शुरू हो रही काउंसिलिंग में सिर्फ तीन पद भरे जाएंगे। लगभग ऐसी ही स्थिति लखनऊ, वाराणसी, गाजियाबाद, बागपत और मऊ जिले की है। गौतमबुद्ध नगर और मेरठ में एक-एक अभ्यर्ती के लिए काउंसलिंग होगी।

जिला आवंटन में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। लिस्ट वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। काउंसिलिंग बुधवार से शुरू हो जाएगी। काउंसिलिंग के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन कराया जायेगा।

प्रताप सिंह बघेल

सचिव बेसिक शिक्षा परिषद