प्रयागराज ब्यूरो । भारत और आस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वल्र्ड कप मैच में करोड़ों का वारा न्यारा हो गया। जीत को लेकर आश्वस्त सट्टेबाजों ने सबसे ज्यादा दांव भारत की टीम पर ही लगाए। दोपहर में शुरु हुए मैच पर देरशाम तक सट्टेबाजों की निगाहें लगी रहीं। हर दो चार ओवर के बाद सट्टेबाजों के दांव बदलते रहे। मगर अंत में टीम इंडिया की हार से सट्टेबाजों को तगड़ा झटका लगा। क्योंकि सबसे ज्यादा सट्टा भारत की जीत के लिए लगा था।

टॉस हारने पर लगा झटका
सट्टेबाज चाहते थे कि टीम इंडिया पहले खेले। मगर टीम इंडिया टॉस हार गई। जिस पर कुछ देर के लिए सट्टेबाजों में मायूसी छा गई, मगर जैसे ही आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, सट्टेबाजों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मैच को लेकर टीम इंडिया का भाव 70 पैसा रहा। जबकि अस्ट्रेलिया का भाव 30 पैसा चला।
हालांकि टीम इंडिया के कम टारगेट को लेकर सट्टेबाजों का जोश ठंडा हुआ, टीम इंडिया ने 240 बनाया। ऐसे में सट्टेबाज ऊहापोह की स्थिति में आ गए। आस्ट्रेलिया की टीम उतरी तो तमाम लोगों ने उस पर भी दांव लगाना शुरू कर दिया। क्योंकि आस्ट्रेलिया का भाव भी कम था और टीम इंडिया उसे ज्यादा रन का टारगेट भी नहीं दे सकी थी। मगर जब 41 रन पर आस्ट्रेलिया के तीन विकेट गिर गए तो एक बार फिर टीम इंडिया को लेकर सट्टेबाजों में चहल पहल शुरू हो गई।
पुराने शहर में लगा सबसे ज्यादा सट्टा
यूं तो शहर में शायद ही ऐसा कोई मोहल्ला रहा हो जहां पर सट्टेबाजी न हुई हो, मगर सबसे ज्यादा सट्टा पुराने शहर में लगा। करेली, शाहगंज, चौक, कीडगंज, धूमनगंज, सुलेमसराय इलाके में लोकल सट्टा भी लगा।

ये चला सट्टे का भाव
बुकियों ने टीम इंडिया का भाव 70 पैसा और आस्ट्रेलिया का भाव 30 पैसा लगाया था। यानि भारत की जीत पर सात हजार रुपये लगाने पर दस हजार रुपये और आस्ट्रेलिया की जीत पर तीन हजार रुपये लगाने पर दस हजार रुपये मिलना है।