एक से बढ़कर एक परफार्मेंस
 सीनियर्स के क्वार्डिनेशन से जूनियर्स ने एक से बढ़कर परफॉर्मेंस देकर सभी को सरप्राइज कर दिया। एक महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार वेडनसडे को आईईआरटी में फंक्शन रूबरू ऑर्गनाइज हुआ। यही रीजन था कि स्टूडेंट्स खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। फेस्टिवल पर घर जाने से पहले मिले इस मौके पर उन्होंने जी भरकर इंज्वॉय किया। प्रोग्राम की शुरुआत बीटेक स्टूडेंट अंकुश केसरवानी के जोरदार डांस से हुई। उनकी इस रॉकिंग परफॉर्मेंस ने स्टार्टिंग में ही ऑडियंस के भीतर इतना जोश भरा कि वह अंत तक जरा भी कम नहीं हुआ। उनके प्रत्येक स्टेप पर ऑडियंस भी झूमती रही। इसके बाद माहौल को हंसी-ठिठोली से सराबोर किया सेकंड ईयर स्टूडेंट सतेंद्र ने। उन्होंने प्यार-मोहब्बत से रिलेटेड कविताएं सुनाकर खूब वाहवाही लूटी। सुबह दस बजे से शुरू हुआ कार्यक्रम देर शाम छह बजे तक चलता रहा। इस दौरान कुल 61 आइटम्स में स्टूडेंट्स ने परफॉर्म किया.

अब दूर हो जाएंगे गिले शिकवे
कैंपस में लंबे समय से सीनियर्स और जूनियर्स के बीच चल रहे गिले-शिकवे को दूर करने का काम भी इस फंक्शन ने किया। जहां जूनियर स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे तो सीनियर्स बैक स्टेज उन्हें हेल्प करने में पीछे नहीं थे। उन्होंने ऑडियंस से बकअप कर उनकी हौसला अफजाई भी की। इसके पहले प्रोग्राम का इनॉगरेशन चीफ गेस्ट एडिशनल कमिश्नर डीपी गिरि और गेस्ट्स का वेलकम डायरेक्टर डॉ। एनआर भाटिया ने किया। परफॉर्म करने वालों में स्टूडेंट अर्जुन पंडित, मो। बासिल, अखिलेश, शुभम आदि का नाम भी शामिल रहा। ऋषभ, गीतांजलि, सतेंद्र और प्रियंका ने एंकरिंग कर तारीफ बटोरी। क्वार्डिनेशन कमेटी में अक्षय और संदीप शामिल रहे.

जो नहीं पहुंचे
बताया जाता है कि ट्यूजडे को एक बार फिर कैंपस में बीटेक सेकंड ईयर और फस्र्ट ईयर के कुछ स्टूडेंट्स के बीच किसी बात को लेकर तनातनी हो गई थी। इस दौरान सीनियर्स ने जूनियर्स को जमकर हड़काया था। इसकी शिकायत लेकर स्टूडेंट्स चीफ प्रॉक्टर के पास भी पहुंचे थे। उन्होंने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामले को किसी तरह रफादफा कर दिया था। जानकारी के मुताबिक इस मामले से नाराज कुछ जूनियर्स इस फंक्शन में नहीं पहुंचे। इस मामले में चीफ प्रॉक्टर डॉ। सुभाष सिंह से बात करने की कोशिश की गई लेकिन वह अवेलेबल नहीं हो सके.

National News inextlive from India News Desk