प्रयागराज ब्यूरो । जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के भभौरा गांव में सोमवार की शाम लोगों को गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। गोली की आवाज सुनकर घटनास्थल पहुंचे लोगों ने देखा कि एक किशोर गोली लगने से मृत पड़ा है। पहचान कर लोगों ने मृतक युवक के घरवालों को घटना की जानकारी दी। जानकारी होते ही मौके पर पहुंचे मृतक के भाई आदर्श ने देखा कि उसका भाई आलोक सिंह 17 पुत्र स्वर्गीय सभाजीत सिंह घर से करीब 200 मीटर दूर रास्ते में मृत पड़ा है और उसके सिर पर गोली लगी हुई है। तत्काल परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी होते ही घटनास्थल पर मेजा एसीपी विमल किशोर मिश्र तथा इंस्पेक्टर मेजा ज्ञानेश्वर मिश्र एवं जेवनिया चौकी प्रभारी प्रदीप अस्थाना तथा सिरसा चौकी के एसआई गौरव यादव मय फोर्स मौके पर पहुंच गए।

पुलिस संदिग्ध मान रही मामला?

मौके पर पहुंचते ही मेजा पुलिस टीम ने बॉडी को अपने कब्जे में ले लिया और जानकारी जुटाने में लग गए।

वही घटना के बारे में मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई कि किस कारण से युवक को गोली मारकर हत्या की गई या फिर उसने आत्महत्या किया है।

सूत्रों की माने तो किशोर के पास से कोई असलहा नहीं बरामद हुआ है। सवाल यह है कि यदि उसने आत्महत्या की है तो असलहा कहा चला गया।

मां सहित दो अन्य भाइयों और परिजनों का रोते बिलखते बुरा हाल है।

एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने बताया कि मामला संदिग्ध है। किशोर की हत्या की गयी है या फिर सुसाइड है जांच की जा रही है।