प्रयागराज ब्यूरो । 22 जनवरी को भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम जी के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक करोड़ घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने का संकल्प लिया गया है। उनके इस संकल्प को पूरा करने में कैट ने बढ़- चढ़ कर भाग लेने और उसे सफल बनाने का प्रयास शुरू किया है। इस संबंध में सिविल लाइंस के एक रेस्टोरेंट में संगठन की ओर से बैठक कर व्यापारियों को सोलर एनर्जी के फायदे गिनाए गए।
केंद्र और राज्य सरकार देती है सब्सिडी
बैठक में सोलर एनर्जी के विशेषज्ञ नीलेश अग्रवाल एवं राहुल खरे ने आन ग्रिड और आफ ग्रिड पैनल में अंतर बताया। बताया कि ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाने में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार दोनों के दवारा सब्सिडी दी जाती है। सब्सिडी केवल घरेलू उपयोग हेतु ऑन ग्रिड सोलर पैनल लगाने पर ही मिलती है। बताया कि वर्तमान में कई कंपनियों के सोलर पैनल आ गए है लेकिन किसी अच्छी कंपनी के ही सोलर पैनल को लगाना चाहिए। कैट के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गोयल एवं अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने कहाकि सोलर एनर्जी सिर्फ ऊर्जा ही नहीं देता है बल्कि इससे पर्यावरण भी सुरक्षित होता है। अतिथियों को अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल एवं कृष्ण किशोर अग्रवाल के दवारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विभु अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, आशीष केसरी, अजय गुप्ता, राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राज कृष्णा अग्रवाल, संजय जैन, आशुतोष गोयल, पियूष किराना वाले, राम किशोर अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, सौरभ, अजय अवस्थी आदि उपस्थित रहे।