प्रयागराज ब्यूरो । टैम्पो-विक्रम टैक्सी का सफल करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। इस साल इनका किराया नहीं बढऩे जा रहा है। यात्री पुरानी दर पर ही यात्रा कर सकेंगे। बता दें कि कोरोना काल से ही टैम्पो-टैक्सी संचालकों द्वारा किराए में बढोतरी की मांग की जा रही थी, इसलिए उम्मीद थी कि इस बार लोगों को लोकल किराए में महंगाई का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। रविवार को हुई इलाहाबाद टैम्पो विक्रम टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में एक जनवरी से किराया नही बढ़ाने का फैसला लिया गया।

सीएनजी वाहनों का हो रहा संचालन

बता दें कि कोरोना काल के बाद से अभी तक टैंपो और विक्रम टैक्सी का किराया नही बढ़ाया गया है। इस समय शहर में 1500 टैंपो टैक्सी का संचालन किया जा रहा है। यह सभी सीएनजी हैं। यह वाहन शहर के तमाम रूट पर चल रहे हैं। रविवार को हुई एसोसिएशन की बैठक में फैसला लिया गया कि वाहन संचालकों की मांग को दरकिनार कर पब्लिक की सुविधा को सहूलियत दी गई है। 15 जनवरी तक सभी आटो व ई रिक्शा वाहनों पर पुराने किराए की सूची चस्पा कर दी जाएगी। मेला एरिया में चलने वाले वाहनों के नंबर व चालकों के सत्यापन के कागजात यातायात पुलिस को उपलब्ध करा दिए जाएंगे। जिसमें प्रमुख रूप से विभिन्न मांर्गों में संचालित आटो टैक्सीयों पर पूर्व की भांति रूट नंबर अंकित होगा। जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी से बचाया जा सकेगा। किस रूट पर कौन सी गाड़ी संचालित हो रही है, इसका रिकार्ड भी एसोसिएशन के पास रखा जाएगा।

फिलहाल लागू है यह दर

इस समय शहर में 1500 सीएनजी टैंपो व टैक्सी व एसोसिएशन से पंजीकृत एक हजार ई रिक्शा संचालित हो रहे हैं। इनमें शुरुआती दो किमी की दूरी के लिए दस रुपए प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है। इसके अलावा पांच किमी पर 15 रुपए किराया लिया जा रहा है। फिर 25 किमी की यात्रा पर 25 रुपए किराया वसूला जा रहा है। एक जनवरी से भी यही दर जारी रहेगी। बैठक में यूनियन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोनिस सईद ,बब्लू जायसवाल, संगठन मंत्री शिवम रावत, मंत्री नितिन दुबे, अमित, बच्चा, बच्चन, राज कुमार, ननकऊ मिश्रा, तीरथ यादव, दीपक सोनकर आदि उपस्थित रहे।

कोरोना काल के बाद से टैम्पो विक्रम टैक्सी का किराया नही बढ़ाया गया था। इस साल उम्मीद थी लेकिन बैठक में इसे टाल दिया गया है। फिलहाल शहर के लोगों को पुराने किराए दर पर ही यात्रा का लाभ प्राप्त होगा।

रमाकांत रावत, महामंत्री, इलाहाबाद टैंपो विक्रम टैक्सी वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागराज