प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शहर के कीडगंज कृष्णा नगर सहित कई मोहल्ले की पब्लिक के गुस्से से रोड पर टेंशन बढ़ गई। नए ब्रिज के पास जाम लगाकर सैकड़ों की संख्या में लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। बुधवार को अचानक सड़क पर पब्लिक के आने से पुल पर जाम लग गया। सैकड़ों गाडिय़ों की लंबी कतार लग गई। लोगों में यह गुस्सा अकारण और यूं नहीं था। उनका आरोप था कि रोड चौड़ीकरण में अफसर दोहरी नीति अपना रहे हैं। सिटी का जो एरिया ज्यादा कंजस्टेड है वहां कम और कीडगंज में अधिक एरिया रोड में लिया जा रहा है। इससे कई ऐसे लोग हैं जिनका पूरा मकान ही चौड़ीकरण में चला जाएगा। यह बात सुनते ही स्थानीय थाने पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंच गए। करीब घंटे भर चली मानमनौवल के बाद लोग शांत हुए। हालांकि लोगों की मांग पूरी होगी या नहीं? यह बात पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो सका। ऐसी स्थिति में लोग शांत होकर रोड खाली जरूर कर दिए पर गुस्से व विरोध की चिंगारी सुलग अब भी रही है।

पुल पर जाम में फंसे रहे लोग
नए ब्रिज के शुरुआती प्वाइंट पर प्रदर्शन करने वालों के द्वारा प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया गया। गुस्साए लोगों का कहना था कि यमुना का नया ब्रिज बनने के पूर्व यह रोड परेड से होते हुए बांध त्रिवेणी संगम तक जाती थी। मगर नया पुल बन जाने से इस रोड का कनेक्शन संगम या मेला क्षेत्र परेड से टूट टूट गया है। जब पुल नहीं बना था तो यह मेला का मुख्य मार्ग हुआ करता था इसे लोग त्रिवेणी मार्ग के नाम से जानते थे। मगर आज ऐसी स्थिति नहीं है। अब इस रोड का महाकुंभ या माघ मेला से कोई जुड़ाव नहीं है। फिर भी प्रशासन के द्वारा जबरिया इस रोड 12 मीटर चौड़ी की जा रही है। जब मेला से अब इस सड़क का कोई वास्ता ही नहीं रहा तो महाकुंभ 2025 के नाम पर लोगों का घर तोड़कर इसे 12 मीटर चौड़ी करने का कोई औचित्य नहीं है। नारेबाजी कर रहे लोगों का आरोप यह भी था कि बगैर किसी नोटिस व सूचना के अचानक चौड़ीकरण के लिए मकानों को तोडऩे टीम पहुंच गई थी। चौक एरिया जहां सबसे ज्यादा जाम और घनी आबादी है वहां मात्र 9 मीटर ही सड़क चौड़ी की जा रही है। कीडगंज त्रिवेणी रोड पर जाम नहीं लगने के बावजूद इसे 12 मीटर चौड़ा किए जाने का प्लान न्याय व जनहित में नहीं है। रोड चौड़ीकरण के प्लान में दोहरी नीति व जबरिया काम कीडगंज के लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। गुस्साए लोगों के रोड पर बैठने से करीब घंटे भर जाम लगा रहा। गाडिय़ों की पुल पर लंबी कतार लग गई। अधिकारियों के काफी समझाने व शीर्ष अफसरों से उनकी मांग पर चर्चा करने के आश्वासन पर लोग शांत हुए। इसके बाद आवागमन स्मूथली शुरू हुआ तब जाकर जाम में फंसे लोग और चालक राहत की सांस लिए।

चौक एरिया काफी कंजस्टेड होने के बावजूद वहां रोड चौड़ीकरण में केवल नौ मीटर लिए जा रहे हैं। त्रिवेणी रोड को 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा है। कृष्णा नगर थाने के सामने से मेला क्षेत्र जाने वाली यह सड़क नया यमुना ब्रिज बन जाने से त्रिवेणी तक कनेक्ट नहीं होती। बावजूद इसके इस रोड को लोगों का घर तोड़कर 12 मीटर जबरिया चौड़ा किया जा रहा है।
रोहित केसरवानी, कीडगंज

जब नया यमुना ब्रिज नहीं बना था उस समय कृष्णा नगर मोहल्ले से कीडगंज थाने के सामने होते हुए रोड परेड होते हुए त्रिवेणी संगम तक जाती थी। पुल बन जाने के बाद अब त्रिवेणी संगम से इस रोड की कनेक्टीविटी खत्म हो गई है। यदि त्रिवेणी रोड के नाम मात्र से इस सड़क को 12 मीटर चौड़ा किया जा रहा तो ब्रिज तोड़कर रोड को पूर्वत परेड होते हुए संगम से कनेक्ट किया जाय।
मनीष केसरवानी, कृष्णा नगर

जब यह रोड अब त्रिवेणी क्या परेड से भी कनेक्ट नहीं होती तो इसे 12 मीटर चौड़ा करने से श्रद्धालुओं का क्या भला होगा। महाकुंभ के नाम पर मनमानी तरीके से सड़कों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। चौक शहर का सबसे अधिक कंजस्टेड एरिया है वहां मात्र 9 मीटर रोड चौड़ी की जा रही है।
मुकेश लारा, पार्षद कृष्णा नगर