- चौबीस घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 से घटकर 12 पर आ गई

- शहर में लगातार कम हो रही है संक्रमित मरीजों की भी संख्या

1597 लोग एक दिन में डिस्चार्ज किए गए जिनमें से 61 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर गए हैं। 11770 लोगों का एक दिन में कोरोना जांच की गई है।

प्रयागराज- पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के जारी कहर के बीच सोमवार को राहत वाली खबर आई। चौबीस घंटे में कोरोना से मरने वालों की संख्या 21 से घटकर 12 पर आ गई। वहीं सोमवार को 863 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए।

शहर में संक्रमण का दायरा लगातार कम हो रहा है। रविवार के मुकाबले इस आंकडे़ में भी कमी दर्ज की गई है। 1597 लोग एक दिन में डिस्चार्ज किए गए जिनमें से 61 मरीज अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर गए हैं। 11770 लोगों का एक दिन में कोरोना जांच की गई है।

ये लोग हो गए संक्रमित

सोमवार को संक्रमित होने वालों में इफको फूलपुर के चीफ आपरेटर, सीनियर बैंक मैनेजर, इफको के डिप्टी मैनेजर, कौंधियारा के टीचर, सीआईएसएपफ के हेड कांस्टेबल, एसआरएन के टामा सेंटर इंचार्ज, रेलवे के सेक्शन इंजीनियर, बेली अस्पताल के मनोचिकित्सक, असिस्टेंटल आडिट आफिसर, चीफ कंट्रोलर डीआरएम आफिस आदि शामिल रहे।