प्रयागराज ब्यूरो । सभा में इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की गई कि रामकथा सुनने भारी भीड़ साईं और पूरे भक्ति भाव से पूरे नवों दिन लोगों ने भगवान की कथा सुनी। इस बात पर संतोष व्यक्त किया गया कि कथा व्यासों ने श्रेष्ठ विधि से रामायण के अनेक प्रसंगों को सुनाया। श्रोता बहुत ही भाव और भक्ति से कथा सुनते रहे। इस बात पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गई कि कार्यक्रम में नेतृवर्ग से भी लोगों ने समय देकर रामकथा सुनी। महापौर गणेश केसरवानी, पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नन्दी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र आदि कई जनप्रतिनिधि कथास्थल पर पधारे और कथा कार्यक्रम में सहभागी बने। लल्लूलाल गुप्त सौरभ ने समिति के सभी सदस्यों, पदाधिकारियों तथा कथा के असंख्य श्रोताओं को धन्यवाद दिया। अंत में विशिष्ट तौर से तैयार किया गया महाप्रसाद वितरित किया गया।