प्रयागराज ब्यूरो । यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद एल्युमिनाई एसोसिएशन की मैनेजमेंट कमेटी की पहली मिटिंग गुरुवार को नार्थ हॉल में ब्लेंडेड मोड में वाइस चांसलर प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की शुरुआत करते हुए कुलपति प्रो श्रीवास्तव ने कहा कि अत्यंत हर्ष का विषय है कि यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद एलुमनाई एसोसिएशन का पंजीकरण सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के तहत होने के बाद अब पूर्ण रूप से व्यवस्थित होकर क्रियाशील हो गया है। यूनिवर्सिटी के एलुमनाई एसोसिएशन के नाम पर चल रहे नकली संगठन जो पुरा छात्रों को गुमराह करते हैं और पैसे उगाहने का काम करते हैं और यूनिवर्सिटी के पुरा छात्रों की गौरवशाली परंपरा का क्षरण करते हैं, अब वे विश्वविद्यालय के अपने संगठन के क्रियाशील हो जाने के बाद पूर्णत: औचित्यहीन हो गए हैं।

दो तरह के सदस्य बनाए जाएंगे

अब पुरा छात्र विश्वविद्यालय से ऑफिशियली जुड़ सकते हैं और इसके विकास में अपना सक्रिय सहयोग दे सकते हैं। बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। मिटिंग में तय किया गया कि यूनिवर्सिटी की ओर से पुरा छात्रों का प्रथम समागम पर चर्चा हुई। मिटिंग में तय किया गया कि प्रथम समागम २७ एवं २८ अप्रैल को होगा। तय किया गया कि इस समागम में १९९६ में पास आउट या उसके पहले के बैच में पास आउट पुरा छात्रों को निमंत्रण होगा। दो दिनों के इस पुरा छात्र समागम का रजिस्ट्रेशन लिंक और विवरणिका शीघ्र ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रसारित कर दी जाएगी। एसोसिएशन की वार्षिक मेंबरशिप ५०० और आजीवन मेंबरशिप २५०० होगी। पंजीकृत सभी सदस्यों को एसोसिएशन की ओर से परिचय पत्र सहित अन्य विशिष्ट सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

समितियों का गठन

प्रथम समागम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न तैयारी समितियां बना दी गई हैं। दो दिन के समागम के कार्यक्रम में शाम को सांस्कृतिक संध्या एवं रात्रिभोज के साथ दिन में विभिन्न कार्यक्रम, चित्र प्रदर्शनी, साहित्य-संवाद और विभागों एवं छात्रावासों से संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर एक स्मारिका भी प्रकाशित की जाएगी। बैठक में प्रो हेरम्ब चतुर्वेदी, प्रो एनके शुक्ला, प्रो संजय सक्सेना, प्रो राधेश्याम सिंह, प्रो आरके चौबे, प्रो हर्ष कुमार, प्रो अनामिका राय, प्रो जया कपूर, प्रो एसआई रिजवी, प्रो केएन उत्तम, प्रो आशीष खरे, डॉ दीपाली पंत जोशी, प्रो मनमोहन कृष्ण, प्रो नीना कोहली, डॉ कुमार वीरेन्द्र, डॉ चंद्रांशु सिन्हा, डॉ विष्णु प्रभाकर, डीएन गौतम, डॉ विवेक कुमार द्विवेदी, डॉ मृत्युंजय राव परमार, डॉ अतुल नारायण सिंह, निखिल आनंद और राजीव गुप्ता उपस्थित थे।