प्रयागराज ब्यूरो ।शिवम का रातों रात लखपति बनने का सपना टूट गया। शिवम मौर्या प्राइवेट नौकरी से तंग आकर बाइक चोर गैंग का सरगना बन गया। उसने अपने दो परिचितों को गैंग का सदस्य बनाया। इसके बाद तीन महीने में 13 बाइक गायब कर दी। बाइक चोरी की वारदातों से तीन थाना क्षेत्र हिल गए। लगातार बाइक चोरी की घटनाओं से पुलिस तंग आ गई। इस पर उतरांव पुलिस ने जाल बिछाना शुरू किया तो बाइक चोर गैंग का सरगना अपने दो साथियों के साथ पकड़ लिया गया। पुलिस ने गैंग से चोरी की 13 बाइक बरामद की है। गैंग ने कई बाइक बेचने की बात कबूली है। पुलिस बेची गई बाइक के बारे में पता लगा रही है।

नौकरी से तंग आ गया था शिवम
सरायइनायत थाना क्षेत्र के मलखानपुर का रहने वाला शिवम मौर्या पानीपत में नौकरी करता था। शिवम मौर्या नौकरी करते करते तंग हो गया। पानीपत में रहने के दौरान उसने बाइक चोर गैंग बनाने की योजना बनाई। वह नवंबर में लौट कर आया। इसके बाद गैंग के लिए सदस्यों की तलाश में लग गया। उसने अपने पुराने परिचित राणा चौहान निवासी मलखानपुर से बात की। राणा चौहान गैंग में शामिल हो गया। अब जरुरत थी बाइक का लॉक खोलने वाले एक जानकार शख्स की। इस पर राणा चौहान ने प्रयास किया तो उसे अमित यादव का नाम पता चला। अमित यादव से उसकी जान पहचान पुरानी थी, मगर उसे ये नहीं पता था कि अमित यादव बाइक का लॉक खोल लेता है। शिवम और राणा ने अमित यादव से बात की। अमित यादव को भी साथ की तलाश थी। तीनों ने मिलकर गैंग बना लिया।

गायब करने लगे बाइक
शिवम मौर्या, राणा चौहान और अमित यादव बाइक चोरी करने के लिए रेकी करने लगे। शिवम मौर्य बाइक की रेकी करता था। इसके बाद अमित यादव बाइक का लॉक खोलता था और राणा चौहान बाइक लेकर गायब हो जाता था। हद तो तब हो गई जब हंडिया थाना क्षेत्र से 48 घंटे के अंदर चार बाइक गायब कर दी। एक साथ चार बाइक चोरी होने से हंडिया पुलिस के होश उड़ गए। हंडिया पुलिस ने चारों बाइक चोरी का केस दर्ज कर लिया। इसके बाद तीनों ने हंडिया एरिया छोड़ दिया। तीनों सरायइनायत एरिया में बाइक चोरी करने लगे। वहां के बाद तीनों ने उतरांव एरिया से बाइक चोरी करना शुरू किया। अचानक बाइक चोरी की घटनाओं से उतरांव पुलिस सकते में आ गई।
पकड़ लिया गया गैंग
उतरांव थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, दारोगा हेमेंद्र प्रताप सिंह, दारोगा अनिकेत सिंह, दारोगा रितेश चंद्र उपाध्याय और पुलिस टीम ने जाल बिछा दिया। तीनों को पुलिस टीम ने गोपालपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गैंग के कब्जे से 13 बाइक बरामद की है। पूछताछ में सरगना शिवम ने पुलिस को बताया है कि उसने कई बाइक को उसका नंबर प्लेट बदलकर, इंजन और चेचिस नंबर खुरचकर सस्ते दाम में बेंच दिया है। पुलिस बेची गई बाइकों के पता लगा रही है।


1 अपाचे बाइक बरामद
5 स्पेलण्डर प्लस बरामद
2 सुपर स्पेलण्डर बरामद
2 पैशन प्रो बरामद
3 एचएफ डीलक्स बरामद


उतरांव एरिया से शिवम, राणा और अमित ने कई बाइक चोरी की है। तीनों को पकड़ लिया गया है। 13 बाइक बरामद की गई है। चोरों ने कई बाइक बेचने की बात कबूली है, उनके बारे में जानकारी की जा रही है।
पंकज त्रिपाठी, थानाध्यक्ष उतरांव

लखपति बनना चाहता है शिवम
शिवम मौर्य लखपति बनना चाहता है। मगर उसे ये खबर नहीं थी कि बाइक चोरी की वारदात एक दिन उसे जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा देगी। शिवम की उम्र 22 साल, राणा की उम्र 21 साल और अमित यादव की उम्र 19 साल है। शिवम और उसके दोनों साथी को पुलिस ने जेल भेज दिया है।