प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा का अंतिम दिन है। दोनों पालियों में दो लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। द्वितीय पाली में इंटर संस्कृत का महत्वपूर्ण विषय है। परीक्षा 5613 परीक्षा केंद्रों पर होगी। बोर्ड ने शुक्रवार को शिवरात्रि के अवकाश में भी परीक्षा को लेकर अपनी तैयारी की समीक्षा की। बता दें कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हुई थी। इस तरह नौ मार्च तक कुल 16 दिन तक यह परीक्षा चली।

विभिन्न विषयों की आज होगी परीक्षा

शनिवार को प्रथम पाली हाईस्कूल में गुजराती, उर्दू, पंजाबी आदि विषयों की परीक्षा 3409 केंद्रों एवं इंटर की व्यवसायिक वर्ग के विषयों की परीक्षा 1091 परीक्षा केंद्रों पर होगी। इनमें हाईस्कूल में 63508 एवं इंटर में 32,475 समेत कुल 95983 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में इलेक्ट्रिशियन,आपदा, प्रबंधन, सोलर सिस्टम, रिपेयर व प्लम्बर विषय की परीक्षा एक केंद्र तथा इंटर की संस्कृत व कृषि वर्ग के विषयों की परीक्षा 5613 केंद्रों पर होगी। हाईस्कूल 37 परीक्षार्थी इंटर में 12,7941 परीक्षार्थी समेत कुल 1,27,978 परीक्षार्थी पंजीकृत है। दोनों पालियों 2,23,924 पंजीकृत हैं.गौरतलब है कि परीक्षा में कुल 55,25,308 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल में 29,47,311 एवं इंटरमीडिएट में 25,77997 परीक्षार्थी थे।

परीक्षा के दौरान विभिन्न् विषयों में खासे परीक्षार्थी परीक्षा से गैरहाजिर रहे। इनकी संख्या पांच लाख से अधिक है। बोर्ड इन आंकड़ों को एकत्रित कर रहा है।

नौ केंद्रों पर चलेगा मूल्यांकन कार्य

प्रयागराज के नौ मूल्यांकन केंद्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कापियां जांची जाएंगी। 16 मार्च से प्रक्रिया की शुरुआत होती है। 31 मार्च तक जांचने का क्रम चलता रहेगा। मूल्यांकन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा। इस बीच परीक्षक अपने साथ मोबाइल फोन केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे। डीआईओएस पीएन ङ्क्षसह ने बताया कि जिन नौ मूल्यांकन केंद्रों पर बोर्ड की कापियां जांची जानी हैं उनमें जीआईसी, एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, केपी इंटर कालेज, क्रास्थवेट गल्र्स इंटर कालेज, सीएवी, भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज, अग्रसेन इंटर कालेज, कुलभास्कर इंटर कालेज और केसर विधापीठ इंटर मीडिएट कालेज शामिल हैं। मूल्यांकन के दौरान बाहरियों की एंट्री पूरी तरह से बैन रहेगी। पकड़ू जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रत्येक केंद्र पर सीसीटीवी कैमरे, बिजली, पेयजल, सफाई, प्रशाधन सहित सभी व्यवस्थाएं रहेगी। मूल्यांकन केंद्रों की मानीटङ्क्षरग सीसीटीवी से होगी। डीआईओएस ने यह भी बताया कि केंद्रों पर जांची गईं कापियों की रैंडम चेङ्क्षकग भी कराई जानी है।

22 फरवरी से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा नौ मार्च को खत्म हो जाएगी। 16 दिन के भीतर सकुशल परीक्षा को संपन्न कराया गया है। जो लोग अनुपस्थित रहे उनका आंकड़ा एकत्र किया जा रहा है।

दिव्यकांत शुक्ला, सचिव, यूपी बोर्ड प्रयागराज