-श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित बारह दिवसीय संपूर्ण रामायण की रामकथा का पहला दिन

ALLAHABAD: श्री कटरा रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित राम वाटिका परिसर में एल शेप में बनाए गए भव्य मंच पर बारह दिवसीय संपूर्ण रामायण की रामकथा का श्रीगणेश मंगलवार को हुआ। जहां कमेटी के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता कक्कू, मयंक अग्रवाल व शंकर लाल चौरसिया ने श्रद्धालुओं को रामायण का इतिहास बताया। वहीं पहले दिन रावण जन्म, पुलस्त्य ऋषि के आश्रम में राज कन्या का प्रवेश, कैकेयी रावण संवाद, पर्वत पर रावण की तपस्या, रावण दरबार, रावण-मंदोदरी विवाह व गुरु आश्रम जैसे प्रसंगों का मंचन किया गया। संयोजन कमेटी के महामंत्री गोपाल बाबू जायसवाल का रहा।

भव्यता के साथ निकला कर्ण घोड़ा

श्री पथरचट्टी रामलीला कमेटी की ओर से मंगलवार को कर्ण घोड़ा शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा के साथ ही कमेटी के 11 दिवसीय रामलीला महोत्सव का भी शुभारंभ हो गया। बादशाही मंडी में परंपरागत पूजन-अर्चन के बाद कर्ण घोड़ा शाही अंदाज में चमेली बाई धर्मशाला पहुंचा जहां अधिवक्ता अजय शुक्ला ने उसकी आरती उतारी। उसके बाद ध्वज-पताका, शाही बैंड की धुन पर निकली शोभायात्रा मोहत्सिमगंज, विवेकानंद मार्ग, सब्जी मंडी, साउथ मलाका, कमेटी परिसर, कोठापार्चा, जानसेनगंज होते हुए वापस बादशाही मंडी पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान भगवान कार्तिकेय की चौकी, भगवान शिव, हनुमान जी व देवी दुर्गा की कांस्य प्रतिमाओं का आकर्षण छाया रहा। अध्यक्ष पं। मुकेश पाठक, पूर्व पार्षद बसंत लाल आजाद, सुरेश चंद्र अग्रवाल, लल्लू लाल गुप्ता सौरभ आदि मौजूद रहे।

गणेश पूजन महोत्सव से श्रीगणेश

बाघम्बरी क्षेत्र श्री रामलीला कमेटी, भारद्वाजपुरम की ओर से मंगलवार को रामलीला का आगाज किया गया। तुलसी पार्क में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि की अगुवाई पंडित रमाकांत शुक्ला के आचार्यत्व में वैदिक मंत्रोच्चार से गणेश पूजन किया गया। इस दौरान वीना सिंह व साथियों ने मयूर नृत्य, कालबेलिया नृत्य व झूमर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति से समां बांध दिया। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष सुधीर द्विवेदी, रामाश्रय दुबे, लालता प्रसाद पांडेय, फूलचंद्र दुबे, सत्य प्रकाश मिश्रा, विनोद दुबे, उमा शंकर पांडेय, अखिलेश चंद्र जैन आदि मौजूद रहे।

आज से पजावा की रामलीला

श्री महंत बाबा हाथीराम पजावा रामलीला कमेटी की ओर से अ तर सुइया स्थित रामलीला मैदान में बुधवार को रात आठ बजे से रामलीला का मंचन किया जाएगा। कमेटी के मीडिया प्रभारी श्यामजी अग्रवाल ने बताया कि पहले दिन ध्वनि व प्रकाश के माध्यम से राम जन्म से लेकर अहिल्या उद्धार तक की लीला का मंचन होगा लेकिन उसके पहले शाहगंज स्थित राम मंदिर में भगवान की आरती उतारी जाएगी और वहां भगवान की सवारी रामलीला मैदान पहुंचेगी।