- कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए हावड़ा को कनेक्ट करने वाली ट्रेनों की शिड्यूल की गयी चेंज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ:

लॉकडाउन के दौरान देश के सभी राज्यों का एक दूसरे से रेल संपर्क पूरी तरह से बंद था। वहीं अनलॉक-2 में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने हवाई जहाज के बाद अब ट्रेनों के प्रवेश पर भी रोक लगाने का निर्णय लिया है। भारतीय रेलवे से अलीपुरद्वार और हावड़ा जाने वाली ट्रेनों का पश्चिम बंगाल में प्रवेश रोकने की मांग की थी। जिसे स्वीकार करते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों के शिड्यूल और डेस्टीनेशन में बदलाव किया है।

शिड्यूल में किया गया परिवर्तन

- 02303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस वाया पटना सप्ताह में चार दिन की जगह 11 जुलाई से प्रत्येक शनिवार को

- 02304 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 12 जुलाई से प्रत्येक रविवार को चलेगी

- 02381 हावड़ा-नई दिल्ली स्पेशल पूर्वा एक्सप्रेस वाया धनबाद सप्ताह में तीन दिन की जगह अब 16 जुलाई से प्रत्येक गुरुवार को हावड़ा से रवाना होगी।

- 02382 नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा स्पेशल 17 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी।

- 05483 और 05484 अलीपुरद्वार-दिल्ली एक्सप्रेस अलीपुरद्वार स्टेशन के स्थान पर कटिहार स्टेशन से चलेगी। वहीं वापसी में दिल्ली से अलीपुरद्वार के बजाय केवल कटिहार तक ही जायेगी।

कोरोना संक्रमण के कारण ट्रेनों के शिड्यूल में परिवर्तन किए जाने की जानकारी नहीं है। फिलहाल हमें बस इतना पता है कि परिचालनिक कारणों से तीन जोड़ी ट्रेनों के शिड्यूल में परिवर्तन किया जा रहा है।

अजीत कुमार सिंह

सीपीआरओ

एनसीआर