प्रयागराज ब्यूरो । पंद्रह वर्षीय महिला की मौत दम घुटने से हुई है। पिछले दो दिन पूर्व उसकी बॉडी औद्योगिक थाना क्षेत्र स्थित एक नाले में मिली थी। यह बात सामने आने के बाद अब पुलिस ने जांच तेज कर दिया है। उसकी हत्या किसके द्वारा की गई है? अब इस बात को लेकर परिजन ही नहीं, पुलिस भी पसोफेश की स्थित में है।
सोमवार को हुआ पोस्टमार्टम
थाना क्षेत्र के नैका गांव की रहने वाली महिला अचानक घर से गायब हो गई थी। लोग बताते हैं कि परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। मामले की खबर पुलिस को भी दी गई थी। बालिका की तलाश में भी पुलिस भी अना नेटवर्क लगा दी थी। मगर उसका कहीं पर भी कुछ पता नहीं चल सका था। उसके नहीं मिलने से न सिर्फ परिजन परिवार के लोग भी काफी परेशान थे। दो दिन पूर्व उसकी बॉडी गांव के पास एक नाले में मिली थी। उस वक्त भी परिजन हत्या की आशंका जता रहे थे। बॉडी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया था। पलिस के द्वारा उसकी बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई थी। सोमवार को उसकी बॉडी का डॉक्टरों के द्वारा पोस्टमार्टम किया गया। सूत्र बताते हैं कि रिपोर्ट में उसकी मौत का कारण दम घुटना पाया गया है। मगर उसके गले पर फांसी जैसे कोई निशान नहीं मिले हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि उसकी हत्या मुंह दबाकर की गई है। कातिल कौन हैं इस बात का पता लगाने में अब पुलिस जुट गई है।
- # T