सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार के आखिरी पूर्ण बजट को जनता के साथ बताया धोखा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सूबे की योगी सरकार ने सोमवार को अपना आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। जिस पर राजनीतिक पार्टियां अपने अलग-अलग ढंग से विश्लेषण कर रही हैं। उधर, सोमवार को निजी कार्यक्रम में शामिल होने सिटी पहुंचे समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार के पांचवें बजट को निराशाजनक बताया। अखिलेश यादव ने योगी सरकार के बजट को किसानों व गरीबों के साथ धोखा बताया। उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने अपने आखिरी बजट में अपने ही संकल्प-पत्र को ही पूरा नहीं किया है।

उद्योगपतियों के फायदे के लिए हुए हैैं कई फैसले

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने गरीबों और किसानों की परवाह बजट में नहीं की है। बल्कि सरकार ने उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए कई फैसले लिए हैं। आरोप लगाया कि भाजपा ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल के पुराने कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इसके साथ ही सपा सरकार में किए गए एमओयू को ही दोबारा साइन किया गया। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार बताए कि पांच लाख करोड़ का जो एमओयू साइन किया था, वो हकीकत में जमीन पर कहां तक पहुंचा है। सरकार इन्फ्रास्ट्रचर नहीं खड़ा कर पायी है।