- बुनियाद फाउंडेशन के स्थापना दिवस पर तीन दिवसीय बुनियाद थियेटर फेस्टिवल का आगाज

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: बुनियाद फाउंडेशन की स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को तीन दिवसीय बुनियाद थियेटर फेस्टिवल की शुरुआत हुई। सोहबतियाबाग स्थित एक सभागार में हुए आयोजन के पहले दिन इटालियन कहानी पर आधारित दारिओ फो द्वारा लिखित नाटक ए वुमेन अलोन का मंचन द कलर्स फाउंडेशन द्वारा किया गया। यह एकल नाटक था। जिसमें अभिनय और निर्देशन शहर की महिला रंगकर्मी रुचि गुप्ता ने किया। नाटक में डांस और ड्रामा के माध्यम से एक महिला की कहानी दिखाई गई कि किस तरह से उसे सिर्फ एक गुडि़या समझ कर घर में कैद रखा जाता है। पति, बच्चे समेत सब सुविधा होने के बाद भी उसकी जिंदगी में खुशी और आत्मसम्मान नहीं होता है। समाज में लोग उसे सिर्फ एक खिलौना समझते हैं। अंत में उस महिला का धैर्य टूट जाता है और वह इन हालातों से समझौता ना करके इनसे लड़ने का फैसला लेती है।

कहानी में संकीर्ण मानसिकता वाले पुरुषों पर है कटाक्ष

नाटक की कहानी के लेखक ने इस नाटक को उन तमाम महिलाओं को केंद्रित करके लिखा है। जिन्हें संकीर्ण मानसिकता वाले पुरुषों द्वारा सिर्फ उपयोग की वस्तु समझा जाता है। अभिनेत्री रुचि गुप्ता ने अपने अभिनय कौशल के जरिए सभी दर्शकों को इस विषय पर सोचने को मजबूर कर दिया। नाटक का सह-निर्देशन अंकित सिंह यादव का रहा, संगीत संयोजन खुशबू द्विवेदी, सेट आसिफ अली, बैकस्टेज यश केसरवानी, प्रांशु पाण्डेय, राज, जितेंद्र यादव, स्वाति श्रीवास्तव का रहा। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में अमरनाथ श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद अहमद अली, बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष हीरालाल यादव, नीलम गुप्ता, बीना श्रीवास्तव, वरिष्ठ गायिका मीरा तिवारी, प्रिया तिवारी,कंचन मणिरत्नम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।