प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सोमवार की सुबह पुलिस बदली बदली नजर आई। सुबह पांच बजे पुलिस टीम सड़क पर उतरी तो लोग थोड़ा परेशान हुए। मगर जब पुलिस वालों ने मार्निंग वॉक के लिए निकले लोगों से उनका हाल चाल पूछा तो लोग समझ ही नहीं पाए कि क्या हो रहा है। पुलिस सुबह क्यों निकली इसकी जानकारी लोगों को तब हुई जब धार्मिक स्थलों पर लाउड स्पीकर की जांच का पता लोगों को चला।

कमिश्नरेट प्रयागराज की पुलिस सोमवार को मार्निंग पेट्रोलिंग पर निकली। सुबह पांच बजे सभी थानेदार मार्निंग पेट्रोलिंग पर निकले तो सड़क पर उतरी फोर्स को देखकर लोग दंग रह गए। फोर्स ने अपने क्षेत्रों में पडऩे वाले धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की जांच की। इस दौरान पूरे जिले में 56 लाउड स्पीकर को उतरवा दिया गया। साथ ही कई जगह लाउड स्पीकर की की आवाज कम कराई गई।

शासन के निर्देश पर जिले भर की फोर्स ने सुबह पेट्रोलिंग की। फोर्स ने अपने क्षेत्र में धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की जांच की। मोबाइल एप से लाउड स्पीकरों की जांच की गई। अभियान के दौरान जिले भर की पुलिस ने 769 लाउड स्पीकर की जांच की। जिसमें से 96 लाउड स्पीकर की आवाज कम कराई गई। जबकि 56 लाउड स्पीकर को उतरवाया गया।