- दिनभर नहीं चला कोविन पोर्टल, लोड नहीं हो सकी लाभार्थियों की सूची

- अब मैसेज नहीं फोन से लाभार्थियों को वैक्सीनेशन की जानकारी दी जायेगी

सरकार का कहना था कि कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़े सभी अपडेट कोविन पोर्टल पर होंगे। यहां तक कि लाभार्थियों की सूची भी पोर्टल पर ऑनलाइन लोड की जाएगी, लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा। एक बार फिर वैक्सीनेशन से ठीक दो दिन पहले पोर्टल ने काम करना बंद कर दिया है। बुधवार को दिनभर माथापच्ची करने के बाद सफलता नहीं मिलने पर स्वास्थ्य विभाग को सभी तैयारियां मैनुअली करनी पड़ीं। यहां तक कि हॉस्पिटल्स को लाभार्थियों की सूची भी मैनुअल भेजी जा रही है। वहीं 11 सीएचसी में बुधवार को कड़ी सुरक्षा में वैक्सीन को भेजा दिया गया।

फिर नहीं जा पाएगा मैसेज

इस बार भी लाभार्थियों के पस वैक्सीनेशन से जुड़ा मैसेज नहीं पहुंच पाएगा। पोर्टल के काम नहीं करने से लाभार्थियों का नाम अपलोड नहीं हो सका है। नाम और कांटेक्ट नंबर लोड नहीं होने से उन तक मैसेज भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। पोर्टल पर सेशन साइट्स भी अपलोड नहीं हो सकी हैं। इससे वैक्सीनेशन की तैयारियों को बड़ा झटका लगा है। अब स्वास्थ्य विभाग को फोन पर सूचना देने में एक्स्ट्रा एफर्ट करना होगा।

आसान नहीं 5092 लोगों को वैक्सीन लगाना

शुक्रवार को जिले के 23 हॉस्पिटल्स में कुल 5092 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है।

12 शहर के और 11 ग्रामीण एरिया के हॉस्पिटल्स हैं।

इनमें कुल 125 सेशन आयोजित किए जाएंगे।

इसी तरह 28 जनवरी को 4625 और 29 जनवरी को 3711 लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है।

जो लोग पहले दिन वैक्सीनेशन में छूट गए थे उनको भी इसी सेशन में वैक्सीन लगाई जाएगी।

यह भी सिस्टम ऑनलाइन कोविन पोर्टल पर अपलोड किया जाता है। जिससे सिस्टम बेहतर तरीके से वर्क कर सके।

अधिकारियों का कहना है कि पूरा वैक्सीनेशन मैनुअली कराना होगा और इसके बाद पोर्टल पर डिटेल अपलोड करनी पड़ेगी।

पोर्टल के वर्क नहीं करने से सूचना अपलोड करने में काफी दिक्कत हो रही है। इतने बड़े वैक्सीनेशन को डिजाइंड करने में पोर्टल का बड़ा रोल है। इसे मैनुअली अरेंज करना इतना आसान नही है।

विनोद कुमार सिंह, डीपीएम, स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज