प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्साहजोशउमंगऔर आंखों में जीत का सपना था। फस्ट आने के लिए हर किसी के पांव फड़कते रहे। दिलों में बस फ्लैग ऑफ के इंतजार की तलब तूफान की तरह मचलती रही। मंच पर फ्लैग ऑफ के लिए अतिथि जैसे पहुंचे सभी युवा रेस के लिए लाइन-अप हो गए। दौड़ लगाने के लिए लाइन-अप धावकों की आंखों में थी तो केवल फस्ट आने की तड़प व तलब। जैसे ही रेस शुरू हुई प्रतिभागी लक्ष्य अचीव करने की ओर दौड़ पड़े। धावकों के कदम बढ़ते रहे और जगह-जगह खड़े शहरी के लोग उनका तालियां बजाकर स्वागत करते रहे। दौड़ लगा रहे युवाओं का हौसला व जोश बढ़ाने के लिए तालियों से स्वागत कर रहे लोग उन्हें और तेज, बकअप, शानदार, बढ़े रहो की आवाज देते रहे। कुछ ऐसा ही नजारा था रविवार को पहली बार दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा आयोजित हेल्थॉन (हॉफ मैराथन) था। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स ग्राउंड एमसीसी गेट नंबर पांच
से आयोजित इस प्रोग्राम में हजारों युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए शहर के तमाम अभिभावक व समाज सेवी एवं व्यापारी भी मौजूद रहे।

चौराहों पर खड़े लोग बढ़ाते रहे हौसला
सबसे पहले शुरू हुई 21 किलो मीटर की रेस को देखने के लिए कटरा नेतराम चौराहा से लेकर लक्ष्मी टाकीज चौराहा, मजार चौराहा एमएनएनआईटी तिराहा तेलियरगंज, बेली व ट्रैफिक चौराहा से लेकर लोक सेवा आयोग, रोडवेज चौराहा, बिजली घर से जानशेनगंज तक जगह-जगह लोग खड़े रहे। धावकों के कदम बढ़ते रहे और लोग उनका तालियों से स्वागत करते रहे। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट हेल्थॉन के आयोजन को लेकर शहरियों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सण्डे के कंफर्ट फील करने वाले लोग भी इस रेस को देखने के लिए बिस्तर छोड़कर रूट के चौराहों पर रेसरों के स्वागत में खड़े नजर आए। इस रेस में शामिल बेटियों के बढ़ते कदम को देखकर हर स्वागत में खड़ा हर शख्स उनके हौसले की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक सका। इस हेल्थॉन हॉफ मैराथन में शामिल प्रतिभागी ही नहीं, ग्राउंड पर पहुंचे उनके अभिभावक व शहर के तमाम लोग भी दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के इस आयोजन की तारीफ करते नहीं थक रहे थे।