प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के आउटरीच प्रोग्राम के तहत गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान में एसएस खन्ना महिला महाविद्यालय एवं राजकीय अभिलेखगार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इसमें एसएस खन्ना कॉलेज की लगभग 50 छात्राओं और शिक्षकों ने भागीदारी की। प्रारंभ में राजकीय अभिलेखगार, प्रयागराज द्वारा गांधी के जीवन और विचार लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर गांधी जी द्वारा एवं उन पर लिखित विभिन्न पुस्तकों की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
हमारे आसपास हैं गांधी
मुख्य अतिथि डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो.हर्ष कुमार ने गांधी सप्ताह में आयोजित विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि गांधी हमारे आस-पास हैं। हर समय अलग-अलग चुनौतियां हमारे सामने होती हैं। नई सदी के संकटों का सामना हम गांधी मार्ग पर चलकर ही कर सकते हैं। उसका हल भी इसी रास्ते निकलेगा। गांधी विचार एवं शांति अध्ययन संस्थान के निदेशक प्रो.संतोष भदौरिया ने कहा कि आउटरीच प्रोग्राम हमें एक दूसरे को जानने का मौका देता है। इस अवसर पर खन्ना महिला महाविद्यालय के शिक्षक डॉ। हरीश कुमार सिंह, डॉ। नेहा राय, डॉ। वनिता मिश्रा, डॉ। अनुराधा सिंह, डॉ। सौम्या कृष्ण, डॉ। रिया मुखर्जी, डॉ.आदित्य त्रिपाठी, डॉ। अंजली मौर्य ने भी छात्राओं को सम्बोधित किया। छात्राओं ने पोस्टर निर्माण, कविता पाठ, गांधी के नाम चि_ी लिखकर अपनी अभिव्यक्ति दी। बरगद कला मंच के कलाकारों ने गांधी गीतों और कबीर गायन के माध्यम से कार्यक्रम को संगीतमय बनाया। संचालन डॉ। तोशी आनंद ने किया। इस अवसर पर डॉ। सुरेंद्र कुमार और हरिओम कुमार, अशोक वर्मा सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी और शोध छात्र उपस्थित रहे।