प्रयागराज ब्यूरो ।

हाई कोर्ट बार एसोसिएशन से सम्बद्ध वकीलों के चार पहिया वाहन को शुक्रवार को नई पहचान मिल गयी। हाई कोर्ट बार ने एसोसिएशन के सदस्यों के वाहनों के लिए डेडीकेटेड स्टीकर लांच कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम हाई कोर्ट बार के लाइब्रेरी हाल में आयोजित प्रोग्राम में प्रमाणित एडवोकेट व्हीकल्स आइडेन्टिफिकेशन स्टीकर का विमोचन किया गया। खास बात यह है कि इस स्टीकर का पूरा डिटेल हाई कोर्ट बार के पास होगा और वह इसे पुलिस और प्रशासनिक अफसरों से मंथली बेसिस पर शेयर करेगी। इससे रोड पर चेकिंग के दौरान पुलिस और परिवहन विभाग के अफसरों के लिए हाई कोर्ट के वकील का वाहन होने की पहचान आसान हो जायेगी। इसके अलावा किसी भी रूप में वाहन पर हाई कोर्ट लिखवाना अवैध की श्रेणी में हो जाएगा।

पहचान देगा स्टीकर

शुक्रवार को आयोजित प्रोग्राम की अध्यक्षता बार के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने की। संचालन महासचिव नितिन शर्मा ने किया। चीफ गेस्ट के रूप में जस्टिस शेखर कुमार यादव और स्पेशल गेस्ट के रूप में जस्टिस डॉ गौतम चौधरी तथा जस्टिस अरूण कुमार सिंह देशवाल व शासकीय अधिवक्ता आशुतोष कुमार सण्ड मौजूद रहे। इस मौके पर अपने सम्बोधन में जस्टिस शेखर कुमार यादव ने कहा कि बार एसोसिएशन द्वारा एडवोकेट व्हीकल्स आइडेन्टिफिकेशन स्टीकर जारी करने का निर्णय सराहनीय है। यह हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा। जस्टिस डॉ गौतम चौधरी ने कहा कि अभी तक वह लोग भी अपने वाहनों पर हाई कोर्ट लिखवाकर चलते थे जो वास्तव में विधि व्यवसाय में थे ही नहीं। इससे दूसरे वकीलों की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ता था। यह स्टीकर जारी होने से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं की छवि धूमिल होने से बचेगी।

डिटेल पुलिस-प्रशासन से शेयर करना सराहनीय

जस्टिस अरूण कुमार सिंह देशवाल ने कहा कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा अपने अधिवक्ता सदस्यों के वाहनों के लिए डेडीकेटेड स्टीकर जारी करने से हाई कोर्ट में नियमित रूप से विधि व्यवसाय करने वाले अधिवक्ताओं को काफी सहुलियत होगी। इसके लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की सम्पूर्ण कार्यकारिणी प्रशंसा की पात्र है। इसे जारी करने के लिए कठोर नियमावली बनायी गयी है। स्टीकर जारी होने के पश्चात प्रत्येक माह जारी किए गये स्टीकरों का सम्पूर्ण विवरण सूची सहित जिला/पुलिस प्रशासन, प्रयागराज को उपलब्ध कराया जायेगा। इससे अफसरों को भी पता होगा कि वाहन वास्तव में हाई कोर्ट के अधिवक्ता का है भी या नहीं। अमित के श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशुतोष पाण्डेय, अशोक कुमार त्रिपाठी, अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्वर्ण लता सुमन, उपाध्यक्षगण सर्वेश कुमार दुबे के अलावा अजय सिंह, अंजना चतुर्वेदी, अभ्युदय त्रिपाठी, विनोद राय, ओम प्रकाश विश्वकर्मा, अरविन्द कुमार सिंह, सुधीर कुमार केसरवानी, अनिल कुमार मिश्र, गुलाब सिंह यादव एवं अनिल प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।