प्रयाग संगीत समिति चल रहे 83वें कन्वोकेशन के दूसरे दिन विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: प्रयाग संगीत समिति में चल रहे 83वें कन्वोकेशन के दूसरे दिन कैंपस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। जहां 80 केन्द्रों के इंचार्ज भी कन्वोकेशन के दूसरे दिन के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमें देहरादून, हरिद्वार, पंश्चिम बंगाल, दिनाजपुर, चम्पारन, रांची, देवगढ़ दरभंगा, रोहतास, भोजपुर, भोपाल, प्रयागराज, मध्य प्रदेश, बरेली, कोलकाता, त्रिपुरा, वाराणसी, आगरा समेत अन्य केन्द्र के इंचार्ज शामिल रहे। दोपहर में कार्यकारिणी सदस्य सचिव अरूण कुमार, संयुक्त सचिव हरि ओम कृष्ण श्रीवास्तव एवं रजिस्ट्रार प्रदीप कुमार, सहायक निबन्धक गोपाल प्रसाद, अपर निदेशक देवेन्द्र सिंह, सहायक निदेशक नवीन चन्द्र ने केन्द्राध्यक्षों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। जिसका मुख्य विषय विविध समस्याओं के निराकरण पर चर्चा, शास्त्रीय संगीत का प्रचार के नवीन पहलुओं पर खोज, आधुनिक समय को देखते हुये समिति के पाठ्यक्रमों में नये संशोधन के लिए विचार-विमर्श आदि शामिल रहे। इस मौके पर 20 वर्षो से केन्द्र चला रहे केन्द्राध्यक्षों को समिति की ओर से नटराज की मूर्ति प्रतीक स्वरूप दी गई।

मेरिट होल्डर्स ने भी दी प्रस्तुति

कन्वोकेशन के दूसरे दिन शाम को प्रभाकर के मेरिट होल्डर्स का मंच प्रदर्शन शुरु हुआ। इस दौरान स्टूडेंट्स तबला पर आरूष मिश्रा, ओडिसी में वसुंधरा शुक्ला, नजरूल गीत में अमृता चटर्जी (कोलकाता), रवीन्द्र संगीत नृत्य- बरनाली बर्मन, भरतनाट्यम- अभिषेक दास, मोहनवीणा-मिलन कुमार ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस मौके पर समिति के ओएसडी राकेश कुमार श्रीवास्तव, सहायक निबन्धक बृजेश कुमार पाण्डेय, प्रभारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी मिथलेश बहादुर सिन्हा, अनिल सिंह आदि उपस्थित रहे। संचालन डॉ मधुशुक्ला व सुनील गुप्ता ने किया।