प्रयागराज ब्यूरो । सोमवार की देर शाम इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में बवाल हो गया जब एक छात्र ने अपना वीडिया बनाकर उसे सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर शेयर कर दिया। इसमें उसने आरोप लगाया की उसकी पैंट उतरवाई गई। उसके साथ अभद्रता की गई। इस वीडियो को छात्र नेता अजय यादव सम्राट ने मीडिया से शेयर कर दिया। मीडिया के पहुंचने से पहले ही लाइब्रेरी गेट के सामने छात्रों का जमावड़ा होने लगा और नारेबाजी शुरू हो गयी। बताया जाता है कि दोपहर से शुरू हुआ विवाद शाम को बवाल में बदल गया। छात्रों ने गेट के सामने रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे अफरातफरी का माहौल हो गया। छात्र चीफ प्राक्टर, सहायक अधीक्षक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। सड़क पर जाम लगाये जाने की सूचना पर आनन-फानन में कई थानों की फोर्स छात्र संघ भवन पहुंच गई। पुलिस पर्याप्त देख छात्रों का जोश ठंडा हुआ, मगर नारेबाजी चालू रही। अतंत: कर्नलगंज एसीपी को छात्रों ने ज्ञापन सौंपा। जिसमें आरोपित विवि प्रशासन के अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी छात्रों के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी है।

छात्र ने लगाया आरोप
सोशल मीडिया पर शेयर किये गये वीडियो में एसएसएल हॉस्टल के रहने वाले एमए फाइनल के छात्र अभिषेक गुप्ता को दिखाया गया है। वीडियो में वह कह रहा है कि, उसे सोमवार को प्राक्टर आफिस में बुलाया गया था। जहां पर चीफ प्राक्टर राकेश सिंह और एसएसएल हॉस्टल के सहायक अधीक्षक डा.अतुल नारायण सिंह ने उसके साथ अभद्रता की। उसे पीटा गया। उसकी पैंट उतरवा दी गई। उसने वीडियो के जरिए कहा कि उसके साथ न्याय नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेगा। इसके बाद स्थिति बिगड़ गयी। छात्र के समर्थन में लामबंदी शुरू हो गयी। छात्र जुटने शुरू हो गये और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर दबाव बनाना शुरू कर दिया।

लाइब्रेरी गेट पर जुट गई भीड़
यूनिसर्विटी के लाइब्रेरी गेट पर शाम को छात्रों की भीड़ जमा हो गई। धीरे धीरे भीड़ बढ़ती चली गई। छात्रों की भीड़ देख विवि प्रशासन के होश उड़ गए। आननफानन में कर्नलगंज थाने समेत कई थानों की फोर्स बुला ली गई। आक्रोशित छात्रों का इरादा ठीक नहीं था, मगर पुलिस फोर्स की मौजूदगी से छात्रों का जोश उबाल नहीं मार सका। पुलिस ने छात्रों को समझाने का प्रयास किया मगर छात्र कार्रवाई पर अड़े रहे। जिस पर छात्रों ने एसीपी कर्नलगंज को चीफ प्राक्टर और सहायक अधीक्षक एसएसएल डा.अतुल नारायण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

सहायक अधीक्षक ने दी तहरीर
उधर, हॉस्टल के सहायक अधीक्षक डा.अतुल नारायण सिंह ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज किया। कहा कि छात्र अभिषेक गुप्ता को एक मामले में हॉस्टल का कमरा खाली करने के लिए नोटिस दिया जाना था। नोटिस देने के लिए अभिषेक को प्राक्टर आफिस बुलाया गया था। उसने वहां पर अभद्रता की। जिस पर चौकी इंचार्ज विनय सिंह को बुलाया गया। चौकी इंचार्ज के पहुंचने के बाद कोई बात नहीं हुई। सहायक अधीक्षक ने मामले में छात्र के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए कर्नलगंज पुलिस को तहरीर दी है। सहायक अधीक्षक ने कहा कि छात्र हॉस्टल में अशांति का माहौल बना रहा है।

कुलपति से हो चुकी है शिकायत
एसएसएल हॉस्टल में मेस शुल्क के नाम पर प्रति छात्र पांच पांच सौ रुपये की डिमांड पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए कुलपति से शिकायत की जा चुकी है। इस मामले में अभी कोई जांच रिपोर्ट नहीं आई है। वैसे हॉस्टल प्रशासन की तरफ से इस आरोप को लगातार खारिज किया जा रहा है। दूसरी तरफ छात्रों का कहना है कि उन्हें पहले भी मुंह खोलने पर फंसा देने की धमकी दी जा चुकी है।

डर गए राह चलते लोग
सोमवार शाम को अचानक छात्र लाइब्रेरी गेट पर इक_ा होने लगे। तमाम छात्र सड़क पर खड़े हो गए। जिससे चक्काजाम हो गया। छात्रों की भीड़ देख उधर से गुजर रहे राहगीर डर गए। पुलिस ने वूमेंस हॉस्टल और केपी यूसी हॉस्टल के पास से ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया। इससे देर शाम घरों की ओर लौट रहे लोग परेशान हो उठे।

प्राक्टर आफिस में छात्र अभिषेक के साथ कोई अभद्रता नहीं की गई। उसके आरोप बेबुनियाद हैं। छात्र के खिलाफ कर्नलगंज थाने में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है। छात्र के आरोप को लेकर जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज मौजूद है।
जया कपूर
जनसंपर्क अधिकारी यूनिवर्सिटी

कानून व्यवस्था को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। छात्रों से ज्ञापन ले लिया गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से भी शिकायत आयी है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
विनय सिंह, चौकी प्रभारी