विभागीय ट्रेनिंग में इंस्पेक्टर गए हुए थे लखनऊ

घर में ताला लगा बच्चों को घुमाने फन गांव गई थीं पत्नी

allahabad@inext.co.in
PRAYAGRAJ :
इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के घर का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपए की ज्वैलरी व नकद लेकर भाग निकले। घटना के वक्त घर में कोई नहीं था। इंस्पेक्टर खुद ट्रेनिंग में लखनऊ गए हुए थे। उनकी पत्नी बच्चों को घुमाने गई थीं। वह बच्चों के साथ वापस घर पहुंची तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। दिनदहाड़े हुई इस घटना से मोहल्ले के लोग भौचक्के रह गये। खबर सुनकर लखनऊ से लौटे इंस्पेक्टर ने तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

नकदी व ज्वैलरी ही ले गए चोर

धूमनगंज थानाक्षेत्र के रमन का पूरा निवासी आत्म प्रकाश वाष्र्णेय पुत्र दयाराम वाष्र्णेय इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर हैं। इन दिनों उनकी तैनाती इनकम टैक्स कार्यालय सिविल लाइंस में है। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार को वह विभागीय ट्रेनिंग में लखनऊ गए हुए थे। इस बीच पत्नी बच्चों को घुमाने फन गांव गई हुई थीं। मेन गेट और सभी दरवाजों में ताला बंद था। बच्चों के साथ जब पत्नी लौटीं तो सभी ताले टूटे हुए थे। कमरे में पहुंचीं तो आलमारी के लॉक भी टूटे हुए थे। यह देख वह और बच्चे सन्नाटे में आ गए। उन्होंने फोन कर जानकारी दी। खबर मिलते ही छुट्टी लेकर वह गुरुवार को घर पहुंचे और मामले की तहरीर पुलिस को दिए।


यह ले गए चोर

सोने की चेन

दो कंगन

माथबेदी

एक हार

चार अंगूठी

टॅप्स

चांदी की दो जोड़ी पायल

छागल

कमरबंद

सवा लाख रुपए नकद