प्रयागराज ब्यूरो । हूटर पर बैन है, मगर फिर भी लोग हूटर बजा रहे हैं। शहर में कहीं भी और कभी भी हूटर की आवाज सुनी जा सकती है। अचानक हूटर बजने से लोग सहम जाते हैं, हूटर पर प्रतिबंध है, इसकी जानकारी आरटीओ, पुलिस और यातायात विभाग के अफसरों को भी है। मगर शायद ही कभी हूटर बजाते लोग पकड़े जाते हों। ये बात दीगर है कि कभी कभार यातायात विभाग हूटर बजा रहे लोगों का चालान काट देता है, वरना अगर सख्ती होती तो शायद ही कार से घूमने वाले हूटर बजाकर लोगों को परेशान कर रहे होते।

भौकाल दिखाने को बजाते हैं हूटर
ये शहर प्रयागराज है, यहां पर रहने वाले तमाम लोग नियम कायदों को ठेंगे पर रखते हैं। नियम कायदों में हूटर प्रतिबंधित है। और ऐसा नहीं की इसकी जानकारी लोगों को नहीं है। हूटर पर प्रतिबंध वीआईपी कल्चर को खत्म करने के लिए लगाया गया था। ऐसे में भले ही वीआईपी लोग हूटर का इस्तेमाल न कर रहे हों, मगर आम लोग जोकि लग्जरी से लेकर सामान्य कारों से घूमते हैं वो भौकाल जमाने के लिए अपने वाहन में हूटर लगाए रखते हैं। और भीड़ देखते ही हूटर का बटन ऑन कर देते हैं। अचानक हूटर बजने से लोग सहम जाते हैं, भीड़ रास्ता छोड़ देती है और हूटर बजा रहे लोग आराम से निकल जाते हैं।

ये लगा सकते हैं हूटर
परिवहन नियमावली के तहत एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों में ही हूटर लगाया जा सकता है। इन दोनों वाहनों में हूटर का इस्तेमाल तभी किया जा सकता है जब एम्बुलेंस में मरीज हो और फायर बिग्रेड का वाहन कहीं आग बुझाने जा रहा हो तब। इसके अलावा जरुरत पडऩे पर पुलिस भी हूटर का इस्तेमाल कर सकती है।


शहर में कहीं भी सुनिए हूटर
शहर में सिविल लाइंस से लेकर कहीं भी स्कार्पियो और सफारी कार में हूटर की आवाज सुनी जा सकती है। शिवकुटी थाना एरिया के तेलियरगंज में तो अक्सर चलती कार से हूटर की आवाज आती आती है। फाफामऊ पुल पर यातायात और थाने की पुलिस मौजूद रहती है, इसके बाद भी कार सवार लोग हूटर बजाए रहते हैं।

प्रदेश में प्रतिबंधित है हूटर
उत्तर प्रदेश में सीएम योगी ने 21 अप्रैल 2021 को शासनादेश जारी करके हूटर पर प्रतिबंध लगा दिया था। मगर इसका असर कहीं होता दिखता नहीं है। शहर में घूमने वाली लग्जरी से लेकर सामान्य कार में हूटर लगा रहता है।


1 हजार रुपये पहली बार में है जुर्माना राशि
10 हजार रुपये दूसरी बार में है जुर्माना राशि
20 लोगों का चालान किया है यातायात विभाग ने

भीड़ में या फिर खाली सड़क पर चल रहे व्यक्ति को जब अचानक हूटर तेज आवाज सुनाई पड़ती है तो वह अटेंशन में आ जाता है। इससे डिप्रेशन की समस्या हो सकता या फिर अचानक तेज आवाज से एक्सीडेंट भी हो सकता है। हूटर की तेज आवाज से मानसिक संतुलन प्रभावित हो जाता है।
डा.राकेश पासवान, मनोचिकित्सक


हूटर बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाती है। यातायात विभाग ने बीस से अधिक चालान हूटर बजाने वालों के किए हैं। पहली बार में हूटर पर एक हजार रुपये और दूसरी बार में दस हजार रुपये का जुर्माना है।
अमित सिंह, टीआई यातायात विभाग