प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शिक्षा आयोग अगर आज गठित नहीं किया गया तो युवा मंच प्रदेश व्यापी आंदोलन चलाएगा। प्रदेश सरकार पर युवा मंच ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार शिक्षा आयोग का गठन नहीं कर रही है। जबकि इसके लिए नोटिफिकेशन दिया जा चुका है। ऐसे में अब आंदोलन की एक रास्ता बचा है। प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए छह मार्च को युवा मंच अपनी घोषणा करेगा। वहीं, सिविल लाइंस धरना स्थल पर छात्रों का धरना 84 वें दिन भी जारी रहा।

प्रदेश में खाली है छह लाख पद
युवा मंच का दावा है कि प्रदेश में छह लाख पद रिक्त हैं। जिस पर भर्तियां होनी चाहिए। मगर शिक्षा आयोग के गठन नहीं होने से रिक्त पदों पर भर्तियों की शुरुआत नहीं हो पा रही है। जिस दंश प्रतियोगी छात्र झेल रहे हैं। छात्रों को मलाल है कि सरकार भर्तियां जारी करने का दावा तो कर ही है, मगर जो भर्तियां शिक्षा अयोग से संबंधित हैं, उनको नहीं जारी किया जा रहा है, क्योंकि शिक्षा आयोग का गठन नहीं किया जा रहा है।

84 दिन से चल रहा धरना
युवा मंच के नेतृत्व में छात्र लगातार चौरासी दिन से धरना दे रहे हैं। छात्रों की मांग है कि छह लाख रिक्त पदों पर भर्ती की घोषणा की जाए। इसके लिए शिक्षा आयोग का गठन होना चाहिए। आरोप लगाया कि सरकार कई बार शिक्षा आयोग के गठन की बात कह चुकी है, मगर अपने वादे को सरकार अमली जामा नहीं पहना पा रही है। धरना स्थल पर प्रदीप चौधरी, अभिषेक सिंह, सुनील पाल, जयकरण यादव समेत तमाम छात्र उपस्थित रहे।

कोट
युवा मंच लंबे समय से शिक्षा आयोग के गठन की मांग कर रहा है। अगर प्रदेश सरकार की मंशा में खोट नहीं तो शिक्षा आयोग के गठन की प्रक्रिया को अधर में आखिर क्यों रखा जा रहा है। अब छात्रों के पास एक मात्र आंदोलन का रास्ता बचा है। छह मार्च को प्रदेश व्यापी आंदोलन की घोषणा की जाएगी।
अनिल सिंह, अध्यक्ष, युवा मंच