प्रयागराज ब्यूरो । विकास योजनाओं की प्रगति में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। यह बात कमिश्नर विजय विश्वास पंत ने गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में कही। इस दौरान उन्होंने बैठक में अनुपस्थित उपायुक्त उद्योग का वेतन रोकने के निर्देश भी जारी किया। इतना ही नही कार्यों में लापरवाही पर राष्ट्रीय आजीविका मिशन ग्रामीण के उपायुक्त को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने खराब प्रगति वाले प्रभारी चिकित्साधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

नही बचेंगे असंतुष्ट फीडबैक वाले

संगम सभागार में गुरुवार दोपहर हुई बैठक में मंडलायुक्त ने आइजीआरएस की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को शिकायतों का सयमसीमा के अंदर गुणवत्ता के साथ निस्तारण करने को कहा। निस्तारण करने वाले अधिकारी स्वयं शिकायतकर्ता से बात करें। उन्होंने अधिक संख्या में असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। उद्योग विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए बैठक में अनुपस्थित रहने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में धीमी प्रगति पाए जाने पर उपायुक्त उद्योग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोके जाने का निर्देश दिया। प्रगति ठीक न पाए जाने पर उनके खिलाफ विभागीय पत्राचार करने के लिए भी कहा। एनआरएलएम के कार्यों की समीक्षा करते हुए बीसी सखी व अन्य कार्यों में प्रगति संतोषजनक न पाए जाने उपायुक्त एनआरएलएम को चेतावनी दी।

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों संग की बैठक

समाज कल्याण विभाग की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, विधवा, दिव्यांग, वृद्वा पेंशन के लाभार्थिंयों को अभियान चलाकर लाभान्वित कराने को कहा। श्रृंगवेरपुर में निषादराज पार्क के दूसरे चरण की प्रगति धीमी होने पर नाराजगी व्यक्त की। डीएम नवनीत ङ्क्षसह चहल, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम सिटी मदन कुमार, एडीएम प्रशासन हर्षदेव पांडेय, सीएमओ डा.आशु पांडेय मौजूद रहे। बाद में मंडलायुक्त ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन संबंधी बैठक कर सुझाव लेते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को और व्यापक स्तर पर चलाने को कहा।