प्रयागराज ब्यूरो ।प्रयागराज। कार का एक्सीडेंट होने पर बीमा कंपनी का मैनेजर क्लेम देने से इंकार कर दे तो कार मालिक का परेशान होना लाजमी है। ऐसा ही हुआ फाच्र्यूनर कार के मालिक संदीप मिश्रा के साथ। कारोबारी संदीप मिश्रा की फाच्र्यूनर कार का एक्सीडेंट हो गया। कारोबारी ने कार की मरम्मत के बाद बीमा कंपनी में क्लेम किया तो उसे क्लेम देने से इंकार कर दिया गया। जिस पर कारोबारी ने बीमा कंपनी के दो सर्वेयर पर केस दर्ज कराया है। केस सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर ही है।

ये है मामला

औद्योगिक थाना क्षेत्र के लवायन खुर्द के रहने वाले संदीप मिश्रा कारोबारी हैं। संदीप ने एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी से अपनी कार का बीमा कराया है। संदीप मिश्रा की फाच्र्यूनर कार 30 जनवरी को एक्सीडेंट में क्षतिग्रस्त हो गई। नौ फरवरी को संदीप मिश्रा ने कार के एक्सीडेंट होने की जानकारी बीमा कंपनी के मैनेजर को दी। जिस पर मैनेजर ने बीमा कंपनी के सर्वेयर राहुल केसरवानी से सर्वे कराया। सर्वे रिपोर्ट आने के बाद मैनेजर ने संदीप मिश्रा से कहा कि वह अपनी कार की मरम्मत सर्विस सेंटर राजेंद्र टोयटा से अपनी लागत पर करा लें। इसके बाद बीमा कंपनी बिल का भुगतान कर देगी। संदीप मिश्रा ने कार सर्विस सेंटर पर जमा कर दी। मरम्मत के बाद दो लाख चार सौ दस रुपये बिल का भुगतान कर दिया। इसके बाद सर्विस सेंटर से मिला बिल संदीप मिश्रा ने सर्वेयर राहुल केसरवानी को दे दिया। इसके बाद संदीप मिश्रा को एक पत्र बीमा कंपनी की तरफ से भेजा गया। जिसमें बताया गया कि संदीप मिश्रा ने क्लेम लेने से इंकार किया है। इसके बाद संदीप मिश्रा ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की। शिकायत के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने मामले की जांच की। संदीप मिश्रा के मुताबिक पुलिस ने कई बार बीमा कंपनी के कर्मचारियों को पूछताछ के लिए बुलाया मगर वह नहीं आए। जिस पर पुलिस ने संदीप मिश्रा की तहरीर पर दो सर्वेयर कुमार रजनीश और राहुल केसरवानी पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार एक्सीडेंट का मामला है। जिसमें बीमा कंपनी के दो कर्मचारियों पर क्लेम नहीं देने का आरोप है। तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है।

रामाश्रय यादव, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस