प्रयागराज (ब्‍यूरो)। उत्तर प्रदेश पुलिस के कारनामे किसी से छिपे नहीं है। मगर यूपी पुलिस अपराधी को खोजने पर आ जाए तो फिर अपराधी बच कर भाग नहीं सकता है। ऐसा ही हुआ शमीम उर्फ बबलू के साथ। जब वीडियो पर सीएम योगी को जान से मारने की धमकी देने वाला शमीम उर्फ बबलू नवाबगंज पुलिस के हत्थे चढ़ा तो फिर गिड़गिड़ाने लगा। मगर मामला सीएम योगी से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने माफी मांगने, गिड़गिड़ाने के बाद भी शमीम को छोड़ा नहीं, बल्कि उसे जेल भेज दिया।

वायरल हुआ शमीम का वीडियो
करीब दो सप्ताह पहले एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। जिसमें एक युवक सीएम योगी को जान से मार देने की धमकी देते नजर आया। पुलिस एक्टिव हुई तो पता चला कि युवक नवाबगंज थाना एरिया के दानियालपुर इमामगंज लालगोपालगंज का रहने वाला है। पहचान होने के बाद नवाबगंज पुलिस ने शमीम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इसके बाद उसकी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस टीम उसके घर पहुंची। पता चला कि वह कई वर्षों से दिल्ली में रहता है। गंगानगर डीसीपी अभिषेक भारती ने पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया। इसकी जानकारी होने पर दिल्ली में शमीम ने अपना ठिकाना बदल लिया। पुलिस उसके पीछे लगी रही। परिचितों से शमीम को जानकारी हुई तो वह अपने घर लौट आया। सोमवार को नवाबगंज पुलिस ने उसे लालगोपालगंज स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से तमंचा और बम बरामद किया गया।

पूछताछ में गिड़गिड़ाने लगा शमीम
पुलिस कर्मियों की माने तो वीडियो में बुलंद आवाज में सीएम योगी को धमकी देने वाला शमीम जब पुलिस की जद में आया तो उसके होश फाख्ता हो गए। डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने उससे पूछताछ शुरू की तो वह गलती मान कर छोड़ देने के लिए कहने लगा। मंगलवार को शमीम को पुलिस ने जेल भेज दिया।

वीडियो बनाने वाला दिल्ली का
शमीम ने पूछताछ में बताया कि उसका वीडियो दिल्ली में रहने वाले एक युवक ने बनाया था। अब पुलिस वीडियो बनाने वाले युवक की तलाश में लगी है। इसके लिए दिल्ली पुलिस से सम्पर्क किया गया है।